
भुवनेश्वर बंजारे
रायगढ़ – कवर्धा जिले में मालवाहक वाहन के एक्सीडेंट को संज्ञान में लेते हुए रायगढ़ पुलिस ने जिले में मालवाहक वाहनों पर यात्री परिवहन कर रहे वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी है। आपको बता दे कि कुछ दिन पूर्व कवर्धा जिले में एक मालवाहक गाड़ी के एक्सीडेंट में 19 लोगो कि मौत हुई थी। जिसको लेकर पूरे प्रदेश में हड़कंप मचा हुआ है ऐसे में रायगढ़ जिले के पुलिस महकमें में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो उसके मद्देनजर कुछ दिन पूर्व ही जिले के माल वाहक चलाने वाले ड्राइवर और वाहन मालिकों की बैठक ली गई थी
जिसमें उन्हें समझाईश दी गई थी कि वह अपने गाड़ियों में यात्री परिवहन ना करें इसके बावजूद जिले के अधिकांश माल वाहक चालक बे धड़क होकर अपने वाहनों में यात्री परिवहन कर रहे है। इसका खुलासा चेकिंग के दौरान हुआ। मामले में पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन पर विगत तीन दिनों से जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने मालवाहक वाहनों की चेकिंग किया।
जिसमे यात्री परिवहन करते 89 मालवाहक वाहनों पर कार्यवाही किया गया है जिसमें 85 मालवाहक वाहनों के चालकों से समन शुल्क की राशि ₹35,200 वसूल किए गए हैं साथ ही 04 वाहन चालकों पर मोटर व्हीकल एक्ट की सुसंगत धाराओं के तहत प्रकरण तैयार कर न्यायालय पेश किया गया है । पुलिस की कार्यवाही सभी थाना क्षेत्र अंतर्गत जारी है ।
वाहन चालकों को पुलिस दुर्घटना से बचाव के लिए यातायात नियमों का पालन करने और मालवाहक पर यात्री परिवहन ना करने की सख्त हिदायत दे रही है।