रायगढ़

मालवाहक गाड़ियों पर यात्री परिवहन करने वालो पर हो रही सख्त कार्रवाई…3 दिनों में 89 प्रकरण दर्ज, वसूला गया जुर्माना

भुवनेश्वर बंजारे

रायगढ़ – कवर्धा जिले में मालवाहक वाहन के एक्सीडेंट को संज्ञान में लेते हुए रायगढ़ पुलिस ने जिले में मालवाहक वाहनों पर यात्री परिवहन कर रहे वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी है। आपको बता दे कि कुछ दिन पूर्व कवर्धा जिले में एक मालवाहक गाड़ी के एक्सीडेंट में 19 लोगो कि मौत हुई थी। जिसको लेकर पूरे प्रदेश में हड़कंप मचा हुआ है ऐसे में रायगढ़ जिले के पुलिस महकमें में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो उसके मद्देनजर कुछ दिन पूर्व ही जिले के माल वाहक चलाने वाले ड्राइवर और वाहन मालिकों की बैठक ली गई थी

जिसमें उन्हें समझाईश दी गई थी कि वह अपने गाड़ियों में यात्री परिवहन ना करें इसके बावजूद जिले के अधिकांश माल वाहक चालक बे धड़क होकर अपने वाहनों में यात्री परिवहन कर रहे है। इसका खुलासा चेकिंग के दौरान हुआ। मामले में पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन पर विगत तीन दिनों से जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने मालवाहक वाहनों की चेकिंग किया।

जिसमे यात्री परिवहन करते 89 मालवाहक वाहनों पर कार्यवाही किया गया है जिसमें 85 मालवाहक वाहनों के चालकों से समन शुल्क की राशि ₹35,200 वसूल किए गए हैं साथ ही 04 वाहन चालकों पर मोटर व्हीकल एक्ट की सुसंगत धाराओं के तहत प्रकरण तैयार कर न्यायालय पेश किया गया है । पुलिस की कार्यवाही सभी थाना क्षेत्र अंतर्गत जारी है ।

वाहन चालकों को पुलिस दुर्घटना से बचाव के लिए यातायात नियमों का पालन करने और मालवाहक पर यात्री परिवहन ना करने की सख्त हिदायत दे रही है।

error: Content is protected !!
Letest
नाबालिग को शादी का झांसा देकर अपहरण और दैहिक शोषण.... आरोपी आगरा से गिरफ्तार जिला अस्पताल से एनडीपीएस एक्ट का बंदी फरार....मचा हड़कंप, पुलिस जुटी तलाश में, अज्ञात कारणों से नवविवाहित महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या....पचपेड़ी थाना क्षेत्र का मामला, पुलिस... छत्तीसगढ़ में वाहनों में एचएसआरपी नंबर प्लेट हुआ अनिवार्य...... नंबर प्लेट के लिए परिवहन विभाग की वेब... कार की छत पर स्टंटिंग करने वाले युवक गिरफ्तार...ट्रेफ़िक नियमों का उल्लंघन करने वालो पर हो रही सख्त क... अंग्रेजी प्रीमियम शॉप में चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार... चोरी के पैसों से की पार्टी, बिलासपुर जिले के नवपदस्थ कलेक्टर संजय अग्रवाल ने पदभार किया ग्रहण...शासन की योजनाओं का लाभ पात्र लोग... अपहृता की बरामदगी के एवज में रकम मांगने का मामला... कोटा थाना ASI सस्पेंड सड़क पर पैदल चल रही महिला को बस ने मारी ठोकर...गंभीर चोट लगने से मौके पर हुई मौत, चांपा पुलिस ने डीजल चोर गिरोह को दबोचा....स्कॉर्पियो वाहन और डीजल बरामद