क्राईम

ससुराल आए बदमाशों ने किया एटीएम लूटने का प्रयास, पहुंच गए बड़े ससुराल

डेस्क

रतनपुर मुख्य मार्ग में मौजूद एसबीआई के एटीएम में आधी रात को खटर पटर की आवाज सुनकर पड़ोसियों की नींद टूट गई और उन्होंने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दे दी। एटीएम में लूटपाट की खबर सुनकर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची तो वहां पाया कि चार हथियारबंद नकाबपोश एटीएम में चोरी करने का प्रयास कर रहे हैं ।अंदर 2 लोग एटीएम को तोड़ने का प्रयास कर रहे थे तो वही बाहर उनके दो साथी रेकी कर रहे थे ।

पुलिस को देखते ही बाहर खड़े दोनों लोग अपने साथियों को सतर्क करने आवाज लगाते हुए भाग खड़े हुए। अंदर तोड़फोड़ की आवाज सुनकर पुलिस ने शटर खोलने की जैसे ही कोशिश की अंदर मौजूद बदमाशों ने पुलिस की आंख में मिर्ची झोंक दी और उन्हें धक्का मारकर भागने का प्रयास करने लगे। इसी दौरान पुलिस के हाथ शिवजीत जाटव नाम का एक लूटेरा आ गया।

शिवजीत फतेहाबाद आगरा का रहने वाला है । पूछताछ में पता चला कि आगरा के ही उसके साथी भूपेंद्र, कमल सिंह और विक्रम ने मिलकर एटीएम लूटने की योजना बनाई थी। दरअसल शिवजीत और उसका साथी विक्रम सिंह कुछ साल पहले रतनपुर में बन रहे सब स्टेशन में एक ठेकेदार के साथ काम कर चुके थे। इसी दौरान दोनों ने रतनपुर की युवतियों से शादी रचा ली थी। रतनपुर में ससुराल होने की वजह से अक्सर उनका रतनपुर आना जाना लगा रहता था । इस बार वे अपने 2 और साथियों के साथ रतनपुर आए थे और इसी बीच उन्होंने एटीएम लूटने की योजना बना ली । अपने साथ तमाम उपकरण लेकर यह लोग आधी रात को शहर के मुख्य मार्ग पर मौजूद एसबीआई के एटीएम में पहुंच गए थे, लेकिन पड़ोसी की सतर्कता की वजह से उनकी योजना कामयाब नहीं हो पायी। पुलिस ने मौके से टूटा हुआ एटीएम , लाल मिर्च पाउडर, दस्ताने और एटीएम तोड़ने के उपकरण बरामद किए हैं । इस मामले में शिवजीत सिंह की गिरफ्तारी के बाद उसके फरार साथियों की तलाश की जा रही है। वैसे पिछले कुछ दिनों से पुलिस पर हमले तेज हो गए हैं। लगातार पुलिसकर्मियों पर बदमाश हमला कर रहे हैं ।ऑटो चालकों ने एक प्रशिक्षु डीएसपी की पिटाई कर दी । वहीं 112 डायल सेवा के आरक्षक को शराबियों ने उसलापुर में पीट दिया। रतनपुर में भी हमलावरों ने पुलिस की आंख में मिर्ची झोंक उनसे मारपीट की। यानी साफ है कि बदमाशों में अब पुलिस का खौफ कम हो रहा है और कानून व्यवस्था के लिए अच्छे संकेत नहीं है।

error: Content is protected !!
Letest
मस्तूरी : ट्रांसफार्मर में मरम्मत के दौरान युवक की हुई थी मौत.. सुरक्षा संसाधनों के अभाव में कार्य क... रेलवे स्टेशन के पास अवैध रूप से गांजा लेकर खड़े 2 आरोपी गिरफ्तार....कब्जे से 4 लाख का गांजा बरामद मस्तूरी क्षेत्र के राशन दुकान संचालन के लिए मंगाए जा रहे आवेदन.... 19 सितम्बर तक अंतिम समय निर्धारित जुआरियों की महफ़िल में पुलिस की छापेमारी...मौके से 7 जुआरी गिरफ्तार, नगदी और ताशपत्ती जब्त मस्तूरी: नवविवाहिता को जबरन कीटनाशक पिलाकर मारने की कोशिश....पति सहित ससुराल वालों पर अपराध दर्ज ग्राम पंचायत बरेली में सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन, कांग्रेस नेता अरविंद लहरिया रहे शामिल मस्तूरी:- घर से अचानक गायब मासूम हिमांशु की 15 km. दूर नहर में मिली लाश फर्जी एजेंसी के नाम पर 23.50 लाख की ठगी....शहर का युवा व्यवसायी बना शिकार, सिटी कोतवाली पुलिस ने किय... मस्तूरी : डेढ़ वर्षीय मासूम 30 घंटे से अधिक समय से लापता...नहर में डूबने की आशंका, तलाश जारी शादी का झांसा देकर शोषण.... गर्भवती होने पर कराया गर्भपात, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार