
भुवनेश्वर बंजारे

रायपुर – छत्तीसगढ़ में कोरोना की मार से पूरा प्रदेश सहम उठा है। क्योंकि प्रदेश में कोरोना के मामले कम होने का नाम ही नही ले रहे है। प्रदेश में एक साथ 15809 नए संक्रमितो की पहचान की गई है। जिनके साथ अब प्रदेश में कुल संक्रमितो की संख्या 7 लाख 13 हजार 706 हो गई है। इस बीच दुर्ग में एक बार फिर कोरोना ने अपनी बढ़त बनाई है। जहाँ गुरुवार को एक साथ सबसे अधिक 1496 मरीजो की पहचान की गई है। इसके अलावा प्रदेश के चुनिंदा 5 जिलों में कोरोना का सर्वाधिक प्रकोप है। जिनमे शामिल रायपुर में 1414 नए मरीज मिले हैं, बिलासपुर में 1337, रायगढ़ में 1196, कोरबा में 1043, जांजगीर में 1043 नए मरीज मिले हैं। इधर प्रदेश में कोरोना से मरने का सिलसिला अब भी जारी है। जहाँ हैल्थ डिपार्टमेंट के अनुसार 191 मरीजो की मौत हुई है। जिनमे सबसे अधिक रायपुर में 48, बिलासपुर में 37, दुर्ग में 13, गरियाबंद में 11, धमतरी में 10 और बालोद में 9 मरीजो मौत हुई है। इस बीच राहत की बात यह है। की प्रदेश में बीते 24 घण्टो में 15003 मरीजो को उपचार उपरांत स्वास्थ्य हुए है। जिनके साथ अब प्रदेश में एक्टिव मरीजो की संख्या एक लाख 17 हजार 910 हो गई है।
जिलेवार रिपोर्ट

संक्रमण की गति अब भी तेज,,न्यायधानी पर आफ़त बनकर टूट रहा कोरोना..
न्यायाधनी में कोरोना संक्रमण की गति काफी तेज होने लगी है। जिसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है। कि जिले में वर्तमान में हर मिनट एक संक्रमित मरीज मिल रहे है। बीते 24 घण्टो में जिले में 1337 नए संक्रमितो की पहचान की गई है। जिनमे अब ग्रामीण क्षेत्रों में सबसे अधिक 694 मरीज मिले है। जबकि शहरीय इलाकों में 643 मरीज मिले है। जिन्हें मिलाकर अब जिले में कुल संक्रमितो की संख्या 49448 हो गई है। गुरुवार को जिले के मेडिकल स्टाफ हाई कोर्ट कर्मचारी सहित बिजली कर्मी भी कोविड-19 की चपेट में आए हैं इसके अलावा शहर के हर मोहल्ले के साथ-साथ जिले के सभी ब्लॉकों में बड़ी संख्या में संक्रमितो की पहचान की गई है जिले में संक्रमित मरीजों के मौत का मामला कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है जहां 1 दिन में 46 मरीजों की सांसें जिले के अलग-अलग हॉस्पिटलों में टूटी है जिनमें 30 मरीज बिलासपुर जिले के रहने वाले हैं तो वही 16 मरीज दूसरे जिले के निवासी है जिनके साथ ही अब जिले में गुरुवार को कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या 968 हो गई है। कोरोना से मरने वाले मरीजों मे करीब आधे दर्जन मरीज 45 से कम उम्र के हैं यानी कि संक्रमण की सक्रियता अब हर उम्र के लोगों में तेजी से फैल रही है जिसके जद में आकर दर्जनों मरीज अपनी जान गवा रहे हैं।