
रमेश राजपूत

बिलासपुर– थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने 6 मोटरसाइकिल चोर के गिरोह को पकड़ा है, जिनके कब्जे से 15 मोटरसाइकिल को बरामद किया गया है। मामले का खुलासा करते हुए एएसपी ओ पी शर्मा ने बताया कि सभी शातिर चोर मनेन्द्रगढ़ और बिलासपुर में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे, जो चोरी की गाड़ियों को रेलवे स्टेशन की पार्किंग में छिपा के रखते थे, आरोपियों से पूछताछ करने पर पुलिस को पता चला कि इन चोरो की नजर शहर के पार्किंग स्थलों पर रहती थी, जहाँ से ये बाइक को चोरी करते थे। पकड़े गए आरोपी किशन कुमार ने यह भी खुलासा किया कि वह अपने साथ राजेन्द गढेवाल निवासी जबड़ापारा और मनेन्द्रगढ़ के 4 नाबालिगों के साथ चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था, जिनकी निशानदेही पर किशन से 7 और राजेंद्र से 5 मोटरसाइकिल को जब्त किया गया है, वही 3 मोटरसाइकिल को चेकिंग के दौरान पकड़ा गया था, जिससे ही इस गिरोह को पुलिस ने पकड़ा था।