
रमेश राजपूत

बिलासपुर – इनदिनों लॉक डाउन के सूनेपन का फायदा उठाकर चोर गिरोह ने अपनी सक्रियता तेज कर दी है।चोर स्थानीय पुलिस के नाक के नीचे ही चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे है। ताजा मामला सकरी थाना क्षेत्र के नेचर सिटी का सामने आया है। जहाँ स्थित महामाया एग्रो इंप्लीमेंट्स की दुकान का ताला तोड़कर वहाँ रखे 8000 हजार नगदी सहित सामानों को अज्ञात चोर ले उड़े। दरसअल नेचर सिटी के पास स्थित महामाया एग्रो इंप्लीमेंट्स के संचालक शंकर लोकवानी रोज की तरह ही बुधवार को 12 बजे अपनी दुकान बंद कर चले गए थे। वही गुरुवार को उनके पड़ोसी सूरज ठाकुर ने उनके दुकान में चोरी होने की सूचना दी।

जिसके बाद संचालक तुरंत मौके पर पहुँचे। जहाँ दुकान से करीबन 8000 रूपये, सीसीटीव्ही कैमरे का डीव्हीआर, नोकिया कंपनी का मोबाईल जिसका नं. 8889833777, है। साथ ही ट्रेक्टर में लगने वाला लोहे का कप्लींग 04 नग, शक्तिमान का पार्टस गायब था। जिनकी कीमत करीब 25 हजार बताई जा रही है। उक्त मामले की शिकायत प्रार्थी ने सकरी थाने में दर्ज कराई है। जिसमे सकरी पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। ।