
उदय सिंह

मस्तूरी– शनिवार को अवैध रेत परिवहन में लगे एक तेज रफ्तार हाईवा ने एक बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया जिससे मौके पर ही बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई। घटना मस्तूरी थाना क्षेत्र के मल्हार रोड पर ग्राम टिकारी के पास हुई है, जहाँ टिकारी निवासी बसन्त भार्गव घर से मस्तूरी की ओर जाने बाइक क्रमांक सीजी 10 ए वाय 1276 से निकला था, लेकिन जैसे ही वह स्कूल के पास पहुँचा था,

जोन्धरा की ओर से अवैध रेत उत्खनन और परिवहन में लगे हाईवा क्रमांक सीजी 10 ए वाय 8877 ने ग्रामीण को अपनी चपेट में लिए और सड़क से नीचे घसीटते हुए ले गया, जिससे ग्रामीण की पहिए के नीचे आने की वजह से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

घटना की जानकारी लगते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई, जिन्हें शांत करने पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

पुलिस ने हाईवा को क्रेन से बाहर निकालकर शव को बरामद कर लिया है और पीएम के लिए भेज दिया गया, वही हाईवा को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया है।