
रमेश राजपूत

बिलासपुर – बीती रात सरकंडा थाना क्षेत्र के अमरैया चौक के पास मामूली विवाद में एक पति ने अपनी पत्नी के सिर पर सिलौटी से वार कर जान से मारने की कोशिश की है। मामले में गंभीर रूप से घायल पत्नी के भाई ने सरकंडा थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी बहन मंजू चंद्राकर उम्र 25 पर उसके पति राजकुमार चंद्राकर उम्र 28 वर्ष ने बीती रात मामूली विवाद पर मारपीट करते हुए जान से मारने की नीयत से पत्थर के सिलौटी से सिर पर वार कर दिया, जिससे मंजू चंद्राकर लहूलुहान होकर मौके पर बेहोश हो गई, घटना की जानकारी पड़ोसियों ने घायल मंजू के भाई को इसकी जानकारी दी जो मौके पर पहुँचा तो देखा उसकी बहन खून से लथपथ पड़ी हुई थी, जिसे डायल 112 की मदद से सिम्स हॉस्पिटल पहुँचाया गया, जहाँ महिला अभी भी बेहोश है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। मामले में पुलिस ने भाई की शिकायत के आधार पर पति राजकुमार के खिलाफ धारा 307 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में जुट गई है।