मस्तूरी

मेले में हुड़दंग मचाने से रोका तो घर मे घुसकर की मारपीट, हथियार लहराने वाले चढ़े हत्थे….

उदय सिंह

मस्तूरी- मेला परिसर में हुड़दंग मचाने वाले और समिति प्रबंधक के घर में लूटपाट करने वाले आरोपियों को मस्तूरी पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की है बताया जा रहा है पकड़े गए चारों आरोपी मस्तूरी में आयोजित मेला परिसर में अराजकता फैला रहे थे जिसे मेला समिति सदस्य सौरभ सिंह ठाकुर ने रोकने प्रयास किया था जिसे आक्रोशित युवकों ने धारदार हथियारों के साथ लैस होकर ना सिर्फ प्रार्थी सौरभ सिंह ठाकुर के घर में घुसकर उसे मारने की कोशिश की तो वही घर के कीमती सामानों को भी तोडफ़ोड़ किया गया फोन करने जेब से मोबाइल निकाला तो उसे भी लूट कर ले गए थे। जिसकी शिकायत प्रार्थी सौरभ सिंह ठाकुर ने मस्तूरी थाने में दर्ज कराई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय पुलिस में आरोपी बलजीत सिंह ,विश्वजीत सिंह,शैलेंद्र कुर्रे, सुमेश कुर्रे को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई कर रही है।

पहले ग्रामीणों से,फिर मेला समिति से की हुज्जत बाजी..

रविवार को मेला परिसर में समिति के सदस्य बैठे थे। जिनके साथ सौरभ सिंह ठाकुर भी मौके पर उपस्थित थे। इसी बीच ग्राम मोहतरा के बलजीत सिंह तथा उसके साथी बुलेट व बाईक में आकर बुलेट को मेला में लोगो के भीड़ हुड़दंग मचा रहे थे। जिसका वहाँ उपस्थित ग्रामीणों ने विरोध किया। जिसके बाद भी बलजीत सिंह तथा उसके साथी नही रुके। उन्होंने ग्रामीणों के साथ मेला प्रबंधन समिति के सदस्यों के साथ मारपीट करने लगे।

चोरी और मारपीट के मामले में संलिप्त रहते हैं यह आरोपी

मस्तूरी मेला प्रबंधक सौरभ सिंह ठाकुर के साथ लूटपाट करने वाले आरोपी बलजीत सिंह ,विश्वजीत सिंह,शैलेंद्र कुर्रे, सुमेश कुर्रे द्वारा मस्तूरी क्षेत्र में पहले भी अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं चाहे वह मल्हार शराब भट्टी में चोरी की वारदात हो या फिर क्षेत्र में मारपीट और लूटपाट की सभी में उक्त आरोपियों की सहभागिता अब तक पुलिस ने सुनिश्चित की है।

error: Content is protected !!
Letest
पुरानी रंजिश में प्राणघातक हमला करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार...आरोपियों से चाकू, डंडा और लोहे के हथि... मस्तूरी: छत का सपना, भ्रष्टाचार ने छीना....आवास मित्र ने 95 हजार डकारे, हितग्राही आज भी बेघर तालापारा में जुआरियों पर पुलिस की कार्यवाही...खुलेआम जुआ खेल रहे 11 आरोपी गिरफ्तार, मस्तूरी : ट्रांसफार्मर में मरम्मत के दौरान युवक की हुई थी मौत.. सुरक्षा संसाधनों के अभाव में कार्य क... रेलवे स्टेशन के पास अवैध रूप से गांजा लेकर खड़े 2 आरोपी गिरफ्तार....कब्जे से 4 लाख का गांजा बरामद मस्तूरी क्षेत्र के राशन दुकान संचालन के लिए मंगाए जा रहे आवेदन.... 19 सितम्बर तक अंतिम समय निर्धारित जुआरियों की महफ़िल में पुलिस की छापेमारी...मौके से 7 जुआरी गिरफ्तार, नगदी और ताशपत्ती जब्त मस्तूरी: नवविवाहिता को जबरन कीटनाशक पिलाकर मारने की कोशिश....पति सहित ससुराल वालों पर अपराध दर्ज ग्राम पंचायत बरेली में सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन, कांग्रेस नेता अरविंद लहरिया रहे शामिल मस्तूरी:- घर से अचानक गायब मासूम हिमांशु की 15 km. दूर नहर में मिली लाश