मस्तूरी

कंटेंटमेंट जोन चिन्हांकित- तखतपुर नगर में मोहन वाटिका एवं जेएमपी कॉलेज, ग्राम ढनढन, करनकापा तथा मस्तूरी तहसील के लिमतरा की चौहद्दी कंटेन्टमेन्ट जोन घोषित

रमेश राजपूतबिलासपुर – कोविड-19 के पॉजिटिव केस पाये जाने के बाद कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव की रोकथाम की दृष्टि से तखतपुर तहसील के अंतर्गत नगर के मोहन वाटिका एवं जेएमपी कॉलेज, ग्राम ढनढन एवं ग्राम करनकापा एवं मस्तूरी तहसील के ग्राम निमतरा की चौहद्दियों को कंटेन्मेन्ट जोन घोषित किया गया है।कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉ. संजय अलंग द्वारा जारी आदेश के तहत तखतपुर के मोहन वाटिका एवं जेएमपी कॉलेज की चौहद्दी, ग्राम ढनढन की चौहद्दी पूर्व दिशा में ग्राम राजपुर केकती, पश्चिम दिशा में ग्राम पकरिया, उत्तर दिशा में ग्राम दैजा तथा दक्षिण दिशा में ग्राम नगोई को कंटेन्मेन्ट जोन घोषित किया गया है।इसी तरह ग्राम करनकापा की चौहद्दी पूर्व दिशा में चुलघट, पश्चिम दिशा मे करनकापा बस्ती, उत्तर दिशा में करनकापा-सांवाडबरा सीमा तथा दक्षिण दिशा में मनियारी नदी को कंटेन्मेन्ट जोन में लिया गया है। मस्तूरी तहसील के ग्राम निमतरा के पूर्व दिशा में ग्राम परसदा, पश्चिम दिशा में ग्राम कर्रा, उत्तर दिशा में ग्राम गतौरा एवं दक्षिण दिशा में ग्राम दर्रीघाट को कंटेन्मेन्ट जोन घोषित किया गया है।इन सभी स्थानों के तीन किलोमीटर की परिधि को बफर जोन घोषित किया गया है। कंटेन्मेन्ट जोन में सभी दुकानें एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे तथा लोगों को घर पहुंच सेवा के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की जायेगी। यहां सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध कर दिया गया है। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किसी भी कारण से घर से बाहर निकलना प्रतिबंधित किया गया है। कंटेन्मेन्ट जोन की निगरानी हेतु लगातार पुलिस पेट्रोलिंग की जायेगी। जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा सम्बन्धित क्षेत्रों में स्वास्थ्य की निगरानी की जायेगी एवं आवश्यकतानुसार सैम्पल, जांच हेतु लिया जायेगा।कंटेन्मेन्ट जोन में प्रवेश एवं निकास की व्यवस्था हेतु बैरिकेडिंग, कांटेक्ट ट्रैसिंग एवं सैम्पल संग्रहण और स्वास्थ्य टीम को एसओपी के अनुसार दवा, मास्क एवं पीपीई किट उपलब्ध कराने, बायो मेडिकल अपशिष्ट प्रबंधन, क्षेत्र की सैनेटाइजिंग व्यवस्था एवं आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने, कंटेन्मेन्ट जोन एवं बफर जोन के घरों का एक्टिव सर्विलांस तथा खंड स्तर पर स्थापित नियंत्रण कक्ष में व्यवस्था हेतु अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।सम्बन्धित अनुविभागीय दंडाधिकारी एवं इन्सिडेन्ट कमांडर जोन के लिए पर्यवेक्षण अधिकारी रहेंगे। जिला सर्विलांस अधिकारी, कांटेक्ट ट्रैसिंग एवं सैम्पल संग्रहण हेतु नोडल अधिकारी बनाये गये हैं।

error: Content is protected !!
Letest
दूसरी पत्नी के विवाद में पहली पत्नी पर ब्लेड से जानलेवा हमला....आरोपी पति पर मामला दर्ज चरित्र शंका में पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, कोटा पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार सूर्य उपासना का सबसे बड़ा महापर्व... श्रमदान कर छटघाट में की गई सफाई...रविवार को खरना पूजा के साथ शुर... शराब के लिए पैसे नही देने पर ग्रामीण की गला घोंटकर हत्या.... दो आरोपी गिरफ्तार मस्तूरी में धर्मांतरण का मामला उजागर...पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया अपराध, प्रार्थना सभा ... सेक्सटॉर्शन:-अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 1.50 लाख की ठगी, तीन आरोपियों पर मामला दर्ज रामटेकरी के पास झगड़े के दौरान चाकूबाजी की घटना...युवक की बेरहमी से पिटाई कर दो आरोपीयो ने दिया घटना... अरपा माता की महाआरती के साथ छठ महापर्व का शुभारंभ....जनप्रतिनिधियों ने मांगी शांति और खुशहाली की काम... नेशनल हाईवे पर लूटपाट करने वाला आरोपी जयरामनगर से गिरफ्तार.....अकलतरा पुलिस ने की कार्रवाई शहर में रसूखदार जुआरियों के फड़ पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही.... भाजपा पदाधिकारी, पार्षद और विधायक के ...