बिलासपुर

प्रभारी सचिव ने किया कोनी में निर्माणाधीन सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का निरीक्षण

रमेश राजपूत

बिलासपुर – जिले की प्रभारी सचिव निहारिका बारिक सिंह ने बिलासपुर के कोनी में प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत बनाये जा रहे सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का निरीक्षण किया। सुपर स्पेशलिटी अस्पताल को केंसर अस्पताल के रूप में बनाया जायेगा। यह अस्पताल 109 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा है। जिसमें 59 करोड़ रूपये केन्द्र सरकार और 50 करोड़ रूपये राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत किये गये हैं। कोनी में 40 एकड़ एरिया सिम्स केम्पस हेतु और 3 एकड़ एरिया सुपर स्पेशलिटी अस्पताल हेतु आबंटित किया गया है। इस अस्पताल में बेसमेंट, ग्राउण्ड फ्लोर सहित 10 फ्लोर का भवन बनाया जायेगा। भवन का कार्य 27 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है।

प्रभारी सचिव श्रीमती बारिक ने अस्पताल के ड्राईंग डिजाईनिंग की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने भवन के फाउण्डेशन को इस प्रकार बनाने के निर्देश दिये जिससे भविष्य में आवश्यकतानुरूप भवन के उपर और निर्माण कार्य कराया जा सके। ग्राउण्ड फ्लोर में पार्किंग की व्यवस्था के संबंध में निर्देश दिया। अस्पताल के साथ-साथ मरीज के परिजनों के ठहरने के लिये रैन बसेरा निर्माण हेतु भी निर्देशित किया। अस्पताल में पानी की आवश्यकता का आंकलन कर उसके अनुरूप व्यवस्था बनाने हेतु कार्यवाही के निर्देश दिये।

error: Content is protected !!
Letest
सीपत पुलिस ने दो साल से फरार गुंडा बदमाश को किया गिरफ्तार...कई मामले है दर्ज, हाइवे पर ट्रेलर चालक से लूटपाट करने वाला 1 आरोपी गिरफ्तार..कब्जे से मोबाईल और नगदी जब्त, 2 फरार आरोप... तखतपुर :- धार्मिक स्थल पर खौफनाक वारदात, पुजारी की हत्या से गांव में दहशत, एसएसपी पहुंचे मौके पर VIDEO रतनपुर: मदनपुर पंचायत सचिव पर ढाबा संचालिका को कार्रवाई की धमकी देकर 1.20 लाख रुपए की अवैध वसू... कोटा के गुरुद्वारा में चोरी...नगदी सहित 54 हजार का सामान पार, ताला तोड़कर रात में घुसे थे अज्ञात चोर दुष्कर्म के आरोपी को चकरभाठा पुलिस ने किया गिरफ्तार...पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने लिया एक्शन, बिलासपुर:- बाइक लूटकांड के 2 आरोपी गिरफ्तार, लूटी गई बाइक बरामद, पुरानी रंजिश में प्राणघातक हमला करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार...आरोपियों से चाकू, डंडा और लोहे के हथि... मस्तूरी: छत का सपना, भ्रष्टाचार ने छीना....आवास मित्र ने 95 हजार डकारे, हितग्राही आज भी बेघर तालापारा में जुआरियों पर पुलिस की कार्यवाही...खुलेआम जुआ खेल रहे 11 आरोपी गिरफ्तार,