
टेकचंद कारड़ा

तखतपुर -17 अगस्त 2021 को रात्रि में दुर्गा विसर्जन कार्यक्रम के दौरान आरोपी अविनाश डहरिया बबलू , गोली तथा अन्य साथी लाठी डंडा चाकू लेकर प्रार्थी राजा देवांगन एवं लेख राम देवांगन को हत्या करने की नियत से डंडा एवं चाकू से मार कर गंभीर चोट पहुंचाए थे जिस पर अपराध कायम कर आरोपी अविनाश डहरिया, गोलू धुरी, रामेश्वर देवांगन को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया था तथा प्रकरण के एक आरोपी नरेंद्र गेंदले रिपोर्ट के बाद से लगातार फरार था जिसे गुरुवार को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है। आरोपी नरेंद्र गेंदले उर्फ बबलू पिता अमृत गेंदले उम्र 22 साल निवासी ग्राम पथरी थाना जरहागांव हाल निवासी जनकपुर रोड तखतपुर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
