छत्तीसगढ़बिलासपुर

लोकसभा निर्वाचन के लिए मतदान दलों को दिया जा रहा है द्वितीय चरण का प्रशिक्षण

मृत और स्थानांतरित मतदाताओं के लिये क्या प्रक्रिया की जानी है। टेण्डर वोट, चैलेंज वोट के संबंध में भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

बिलासपुर प्रवीर भट्टाचार्य

लोकसभा निर्वाचन 2019 अंतर्गत बिलासपुर जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों हेतु मतदान दलों का द्वितीय प्रशिक्षण विभिन्न केन्द्रों पर आयोजित किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में 8 हजार 623 मतदानकर्मी भाग ले रहे हैं।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 24 मरवाही के मतदान दलों को पंडित देवकीनंदन नगर निगम कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला तिलक नगर बिलासपुर में, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 25 कोटा के मतदान दलों को शासकीय बिलासा कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर में, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 28 तखतपुर के मतदान दलों को सीएमडी काॅलेज लिंक रोड बिलासपुर में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 29 बिल्हा के मतदान दलों को बर्जेश मेमोरियल गल्र्स हायर सेकेण्डरी स्कूल बिलासपुर में, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 30 बिलासपुर के मतदान दलों को बर्जेश इंग्लिश सीनियर सेकेण्डरी स्कूल बिलासपुर, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 31 बेलतरा के मतदान दलों को शहीद अविनाश शर्मा कन्या शाला नूतन चैक सरकण्डा तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 32 मस्तूरी के मतदान दलों को शासकीय ई.राघवेन्द्र राव स्नातकोत्तर विज्ञान महाविद्यालय बिलासपुर में प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
विधानसभावार नियुक्त मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षण में पीठासीन अधिकारियों के दायित्व, मतपत्र लेखा भरना, पीठासीन अधिकारी के डायरी भरना तथा अन्य विभिन्न दस्तावेजों को भरना, ईवीएम मशीन की सीलिंग, माॅकपोल, माॅकपोल प्रमाण पत्र जारी करना आदि के संबंध में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्हें बताया जा रहा है कि माॅकपोल मतदान केन्द्र में मतदान प्रारंभ होने के एक घण्टा पहले अर्थात प्रातः 6 बजे होगा। माॅकपोल के समय सभी मतदान अधिकारी व मतदान अभिकर्ता उपस्थित रहेंगे।
प्रशिक्षण में मतदान दलों को बताया जा रहा है कि अनुपस्थित, मृत और स्थानांतरित मतदाताओं के लिये क्या प्रक्रिया की जानी है। टेण्डर वोट, चैलेंज वोट के संबंध में भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
प्रशिक्षण के साथ-साथ मतदान दलों को निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र (ईडीसी) भी दिया जा रहा है। इसके लिये मतदानकर्मी फार्म 12(क) भरकर प्रशिक्षण स्थल पर जमा कर रहे हैं। उन्हें फार्म 12(ख) में प्रमाण पत्र दिया जा रहा है। डाक मत के लिये भी फार्म 12 में आवेदन लिये जा रहे हैं।

error: Content is protected !!
Letest
पुलिस ने चोरी के लाखों के सामान के साथ गिरोह के 5 आरोपियों को बिलासपुर रेलवे स्टेशन से किया गिरफ्तार सकरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: दो शराब तस्कर गिरफ्तार, बाइक सहित भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त धोखाधड़ी मामले का आरोपी जिला अस्पताल से फरार, प्रहरी निलंबित,आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस भांजे ने मामा पर डंडे से किया जानलेवा हमला, इलाज के दौरान हुई मौत, पचपेड़ी थाना क्षेत्र का मामला पचपेड़ी : शराब के नशे में धुत्त आरोपी ने महिला पर मुर्गा काटने के धारदार हथियार से किया हमला...पीड़िता... रतनपुर में कल्चुरी कलार महोत्सव 9 को... मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय होंगे मुख्य अतिथि, महामाया की नगरी... स्वदेशी मेला बिलासपुर का भूमि पूजन संपन्न...साइंस कॉलेज मैदान में 14 से 20 नवंबर तक होगा आयोजन, पंचायत सचिव को शराबी पुत्र ने पीटा...मल्हार चौकी पुलिस ने किया मामला दर्ज, रेलवे स्टेशन में महिला से लूटपाट और मारपीट करने वाला आरोपी 03 घंटे के भीतर गिरफ्तार..जीआरपी ने की का... सीपत में एनटीपीसी लिमिटेड का मनाया गया गौरवशाली 51वां स्थापना दिवस,