
रमेश राजपूत
बिलासपुर- कानन पेंडारी में दरियाई घोड़े की मौत के मामले में जांच की प्रक्रिया अब तक जारी थी, जिसमे विधानसभा में सवाल पूछे जाने के बाद तत्काल प्रभाव से एसडीओ टी आर जायसवाल को निलंबित कर दिया गया है, ग़ौरतलब है कि एसडीओ जायसवाल इसी महीने सेवानिवृत्त होने वाले है उससे पहले उन पर यह निलबंन की कार्रवाई हुई है। दरअसल गर्मी के मौसम में कानन पेंडारी में दरियाई घोड़े की मौत हो गई थी, जिसमे जांच में निमोनिया की वजह से मौत लैब रिपोर्ट में आई थी। मामले में जांच की प्रक्रिया चल ही रही थी, जिसमें एसडीओ जायसवाल से स्पष्टीकरण मांगा गया था, लेकिन जवाब में देरी की वजह से जांच अटकी हुई थी। जिसमे अब जाकर यह कार्रवाई हुई है।