रायपुर

कोरोना अपडेट:- प्रदेश में जारी है कोरोना का कहर, रविवार को 1924+ नए मरीजों की पहचान, कुल संक्रमितों का आंकड़ा पहुँचा 123000 के पार

भुवनेश्वर बंजारे

रायपुर – छत्तीसगढ़ में रविवार को कोरोना की रफ्तार में आंशिक कमी आई है। जहाँ पिछले 24 घन्टो में 1924 नए संक्रमित मरीजो की पहचान हुई है। आपको बता दे यह आकड़ा बीते कुछ दिनों से 2000 प्लस में था। जिसमे रविवार को कमी दर्ज की गई है। लेकिन रोज की तरह ही प्रदेश के राजधानी से सर्वाधिक 307 नए मरीज मिले है। दुर्ग में 119, राजनांदगांव में 128, बालोद में 40, बेमेतरा में 20, कवर्धा में 36, रायपुर में 307, धमतरी में 17, बलौदाबाजार में 63, महासमुन्द में 47, गरियाबंद में 19, बिलासपुर में 126, रायगढ़ में 184, कोरबा में 139, मुंगेली में 20, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 4, सरगुजा में 83, कोरिया में 29, सूरजपुर में 71, बलरामपुर में 33, जशपुर में 15, बस्तर में 80, कोंडागांव में 43, दंतेवाड़ा में 23, सुकमा में 41, कांकेर में 26, नारायणपुर में 11, बीजापुर में 57 एवं अन्य राज्यों के 4 मरीज मिले हैं। जिन्हें मिलाकर अब प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 123324 हो गई है। जिनमे से रविवार को 2220 मरीजो का डिस्चार्ज किया गया है। जिसके साथ प्रदेश में कोरोना से जंग जितने वाले मरीजो की संख्या 93731 हो गई है। जबकि अब भी 28548 मरीज कोरोना से संघर्ष कर रहे है। इस बीच रविवार को प्रदेश में 9 संक्रमित मरीजो की मौत का मामला प्रकाश में आया है। जिसमे रायपुर तीन,दुर्ग, भिलाई और रायगढ़ के दो दो मरीज शामिल है। जिनके मौत के बाद यह आकड़ा बढ़कर 1045 हो गया है।

error: Content is protected !!