
लगातार विगत एक माह से शहर में तांडव मचाने के बाद चोर पहुचे गांव , रानीगांव में हुई एक लाख तिरासी हजार की नगद व समान की चोरी
रतनपुर रवि सिंह ठाकुर
रतनपुर——–न्यायधानी में विगत दिनों से लगातार चोरों ने चोरी करते तांडव मचा रखा है। ऐसा कोई दिन नही खाली जा रही है कि जिस दिन बिलासपुर शहर में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम ना दिया हो इस वजह से बिलासपुर की पुलिस रात और दिन चोरों के पीछे एकदम से चुस्त नजर आ रही है जिससे चोरों ने जगह बदलकर शहर को छोड़ गांव की ओर अपना रुख करते हुए रविवार की दरमियानी रात रानीगांव के एक व्यवसायी के दुकान में सेंधमार करते हुए अज्ञात चोरों ने लगभग समान सहित एक लाख तिरासी हजार की चोरी कर घटना को अंजाम दिया है जिसपर रतनपुर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में जुट गई है।
इस संबंध में रतनपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि जगन्नाथ प्रसाद देवांगन पिता दुखन लाल देवांगन उम्र 56 वर्ष रानीगांव का निवासी है जो कि अपने गांव में किराना दुकानदारी का काम करता है 23 फरवरी को वह रात 9 बजे करीब अपने दुकान को बंद कर दुकान से लगा हुआ पीछे घर में सोने चला गया । सुबह 6 बजे अपना दुकान खोलने जब आया तो देखा कि दाहिने तरफ का दीवाल में अज्ञात चोरों ने सेंधमारी कर दिया है । दुकान के अंदर गल्ला का ताला टूटा हुआ था । और दराज बाहर निकला हुआ था । वही प्रार्थी के द्वारा डेढ़ माह पूर्व से दुकान में एक लाख पच्चास हजार रुपये रखा हुआ था । शनिवार को दुकान में दिनभर की बिक्री बीस हजार रुपये था । तथा सोना चांदी का सिक्का जो कि 200 ग्राम था तथा 2 ग्राम सोने का एक -एक ग्राम का दो सिक्का था । जिसकी कीमत 13 हजार रुपये थी । टोटल जुमला लगभग एक लाख तीरासी हजार रुपये अज्ञात चोरों ने पार कर दिया है । जिसकी प्रार्थी की रिपोर्ट पर रतनपुर पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है ।