छत्तीसगढ़रतनपुर

चोरों ने बढ़ाया दायरा , शहर छोड़ गांव में की एक लाख तिरासी हजार की चोरी

लगातार विगत एक माह से शहर में तांडव मचाने के बाद चोर पहुचे गांव , रानीगांव में हुई एक लाख तिरासी हजार की नगद व समान की चोरी

रतनपुर रवि सिंह ठाकुर

रतनपुर——–न्यायधानी में विगत दिनों से लगातार चोरों ने चोरी करते तांडव मचा रखा है। ऐसा कोई दिन नही खाली जा रही है कि जिस दिन बिलासपुर शहर में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम ना दिया हो इस वजह से बिलासपुर की पुलिस रात और दिन चोरों के पीछे एकदम से चुस्त नजर आ रही है जिससे चोरों ने जगह बदलकर शहर को छोड़ गांव की ओर अपना रुख करते हुए रविवार की दरमियानी रात रानीगांव के एक व्यवसायी के दुकान में सेंधमार करते हुए अज्ञात चोरों ने लगभग समान सहित एक लाख तिरासी हजार की चोरी कर घटना को अंजाम दिया है जिसपर रतनपुर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में जुट गई है।

इस संबंध में रतनपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि जगन्नाथ प्रसाद देवांगन पिता दुखन लाल देवांगन उम्र 56 वर्ष रानीगांव का निवासी है जो कि अपने गांव में किराना दुकानदारी का काम करता है 23 फरवरी को वह रात 9 बजे करीब अपने दुकान को बंद कर दुकान से लगा हुआ पीछे घर में सोने चला गया । सुबह 6 बजे अपना दुकान खोलने जब आया तो देखा कि दाहिने तरफ का दीवाल में अज्ञात चोरों ने सेंधमारी कर दिया है । दुकान के अंदर गल्ला का ताला टूटा हुआ था । और दराज बाहर निकला हुआ था । वही प्रार्थी के द्वारा डेढ़ माह पूर्व से दुकान में एक लाख पच्चास हजार रुपये रखा हुआ था । शनिवार को दुकान में दिनभर की बिक्री बीस हजार रुपये था । तथा सोना चांदी का सिक्का जो कि 200 ग्राम था तथा 2 ग्राम सोने का एक -एक ग्राम का दो सिक्का था । जिसकी कीमत 13 हजार रुपये थी । टोटल जुमला लगभग एक लाख तीरासी हजार रुपये अज्ञात चोरों ने पार कर दिया है । जिसकी प्रार्थी की रिपोर्ट पर रतनपुर पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है ।

error: Content is protected !!
Letest
पुरानी रंजिश में प्राणघातक हमला करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार...आरोपियों से चाकू, डंडा और लोहे के हथि... मस्तूरी: छत का सपना, भ्रष्टाचार ने छीना....आवास मित्र ने 95 हजार डकारे, हितग्राही आज भी बेघर तालापारा में जुआरियों पर पुलिस की कार्यवाही...खुलेआम जुआ खेल रहे 11 आरोपी गिरफ्तार, मस्तूरी : ट्रांसफार्मर में मरम्मत के दौरान युवक की हुई थी मौत.. सुरक्षा संसाधनों के अभाव में कार्य क... रेलवे स्टेशन के पास अवैध रूप से गांजा लेकर खड़े 2 आरोपी गिरफ्तार....कब्जे से 4 लाख का गांजा बरामद मस्तूरी क्षेत्र के राशन दुकान संचालन के लिए मंगाए जा रहे आवेदन.... 19 सितम्बर तक अंतिम समय निर्धारित जुआरियों की महफ़िल में पुलिस की छापेमारी...मौके से 7 जुआरी गिरफ्तार, नगदी और ताशपत्ती जब्त मस्तूरी: नवविवाहिता को जबरन कीटनाशक पिलाकर मारने की कोशिश....पति सहित ससुराल वालों पर अपराध दर्ज ग्राम पंचायत बरेली में सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन, कांग्रेस नेता अरविंद लहरिया रहे शामिल मस्तूरी:- घर से अचानक गायब मासूम हिमांशु की 15 km. दूर नहर में मिली लाश