बिलासपुर

कोरोना का घरों घर सघन सर्वे शुरू, अलग अलग वर्गों में किया जा रहा चिन्हांकन…संक्रमण को रोकने अहम शुरुआत मिलेगी निश्चित सफलता

रमेश राजपूत

बिलासपुर – जिले में सोमवार को सघन सामुदायिक सर्वे अभियान का आगाज किया गया। पहले दिन स्वास्थ्य विभाग की 2647 टीम लोगो के घरों-घर सर्वें के लिएपहुँची थी। जहाँ सोमवार दिनभर में विभाग की टीम ने 29060 घरों में दस्तक दी। जहाँ स्वास्थ्य विभाग की सर्वे टीम को 180 संदेही मिले थे। जिनमें सर्दी-खांसी बुखार के लक्षण पाए गए हैं। जिसमे से 10 संदेहियों की कोविड जांच की गई। जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। तो वही बाकि के 170 संदेहियों को मंगलवार नजदीकी कोविड जांच सेंटर में जांच कराने की सलाह देते हुए होम क्वारंटाइन किया।

दरसअल कोविड-19 संक्रमण के प्रसार श्रृंखला को तोड़ने हेतु छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार राज्य के सभी जिलों के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर भ्रमण कर कोरोना सघन सामुदायिक सर्वे के निर्देश दिए थे। जहाँ यह अभियान 12 अक्टूबर तक चलाया जायेगा। हालांकि जिले में ये अभियान पिछड़ गया है। क्योंकि जिले के नगर निगम सीमा के 6 लाख लोगो के साथ ही पूरे जिले के करीब 16 लाख लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण करना है। जो आगामी 8 दिनों में पूरा हो पाना मुश्किल है। सर्वे कार्य की वास्तविकता तो आगामी दिनों में ही साफ हो सकेगी। लेकिन इसी गति से टीम ने जिले में कोविड का सर्वे किया तो यह जिले में कोरोना नियंत्रण में अधिक मददगार साबित नहीं होगा।

सर्वे को सार्थक बनाने सामने आए, मेडिकल टीम को सही जानकारी देने की अपील….कलेक्टर

न्यायधानी में सोमवार को शुरु हुए इस अभियान को लेकर कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर ने जिले के सभी नागरिकों से अपील की है कि सर्वे टीम को सही जानकारी दें और आवश्यक सहयोग करें। यह हम सभी की सुरक्षा एवं बचाव के लिये बेहद जरूरी है। कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर ने सभी नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जागरूकता, जल्द से जल्द संक्रमित व्यक्ति की पहचान और उपचार और इस उद्देश्य को पूरा करने में जिला प्रशासन को आम जनता का सहयोग सबसे महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि सर्वे के बाद जांच दल द्बारा लक्षण वाले मरीजों को कोरोना समुचित उपचार का प्रबंध किया जायेगा।

error: Content is protected !!
Letest
अवैध नशीली टैबलेट की खेप पहुँचाने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे...कब्जे से 42 हजार की प्रतिबंधित दवा... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद...युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, 5 आरोपी गिरफ्... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद, युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला...पेट की अंतड़िय... मोबाइल ऐप के जरिए क्रेडिट कार्ड के नाम पर 1.69 लाख की ऑनलाइन ठगी...सरकंडा थाने में मामला दर्ज खनिज विभाग की छापामार कार्रवाई... अवैध खनन और परिवहन करते 08 वाहन जब्त, दूसरी पत्नी के विवाद में पहली पत्नी पर ब्लेड से जानलेवा हमला....आरोपी पति पर मामला दर्ज चरित्र शंका में पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, कोटा पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार सूर्य उपासना का सबसे बड़ा महापर्व... श्रमदान कर छटघाट में की गई सफाई...रविवार को खरना पूजा के साथ शुर... शराब के लिए पैसे नही देने पर ग्रामीण की गला घोंटकर हत्या.... दो आरोपी गिरफ्तार मस्तूरी में धर्मांतरण का मामला उजागर...पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया अपराध, प्रार्थना सभा ...