बिलासपुर

कोरोना अपडेट बिलासपुर:- जिले में 200+ रही आज पॉजिटिव मरीजों की संख्या, जानिए शहरीय और ग्रामीणों क्षेत्रों में संक्रमण की स्थिति

भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर – न्यायधानी में सोमवार को कोरोना की रफ्तार 200 प्लस रही है। जहाँ बीते 24 घन्टो में 205 नए संक्रमित मरीजो की पहचान हुई है। जिनमे बिलासपुर जिले के 201 मरीज है। तो वही कोरबा के तीन और एक रायगढ़ से संक्रमित शामिल है। जिनके साथ अब जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 11196 हो गई है। सोमवार को पॉजिटिव आए मरीजो में केवल 49 मरीजो में ही कोविड के लक्षण मिले है। बाकि 156 मरीजो में कोविड के कोई भी लक्षण नही है। सोमवार को एकबार फिर हाई कोर्ट ,मेडिकल स्टाफ,एनटीपीसी कर्मी,रेलकर्मी और पुलिसकर्मी सहित अन्य नामी लोग कोविड के चपेट में आए है। पॉजिटिव मरीजो में सर्वाधिक 131 शहरीय क्षेत्रों के है, तो वही 70 ग्रामीण क्षेत्रों से मिले है। आपको बता दे सोमवार को भी शहर के आरएसबी,केयर एंड कयोर,नारायणी हॉस्पिटल से भी आधा दर्जन से अधिक नए संक्रमित मरीज मिले है। सोमवार को पॉजिटिव मिले मारीज कपिल नगर ,,बृहस्पति बाजार,, देवरीखुर्द ,,आनंद नगर,, उसलापुर पुलिस लाइन,,, सकरी,, कतिया पारा,, चिल्हाटी,,, तखतपुर जरहाभाटा ,,अभिषेक नगर मंगला,, उसलापुर, तोरवा, वैशाली नगर,, श्री विहार,, परसदा ,,सागर दीप कॉलोनी उसलापुर ,,निराला नगर, देवनंदन नगर फेस वन, अभी पावर प्लांट सिलपहरी ,,कश्यप कॉलोनी ,,यदुनंदन नगर, लाल खदान, शुभम विहार, माइको कॉलोनी मंगला, गांधीनगर ,अशोकनगर,गतौरा, सिरगिट्टी,सोनगंगा कॉलोनी ,विवेकानंद नगर, हाई कोर्ट ,क्रांति नगर, कोनी सईदा,आर बी हॉस्पिटल,नारायणी हॉस्पिटल ,सीपत, ,एनटीपीसी,केयर एंड क्योर हॉस्पिटल,रतनपुर ,,लगरा ,,सिंधी कॉलोनी ,टिकरापारा ,जूना बिलासपुर ,,दीनदयाल कॉलोनी ,ग्रीन सिटी,रिसदा, कोसांडीह बिल्हा सहित अन्य जगहों के रहने वाले है। इधर सोमवार को जिले के 95 मरीजो का डिस्चार्ज किया गया है। जिसके साथ कोरोना से ठीक होने वाले मरीजो की संख्या 9280 हो गई है। जबकि अब भी 1707 मरीज एक्टिव है। जिनका उपचार किया जा रहा है। 

24 घंटे में केवल एक ही मौत,,लंबे वक्त बाद संक्रमित मरीजो के मौत की संख्या टिकी एक पर…

न्यायधानी में सोमवार को केवल एक ही कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है। लंबे समय के बाद स्वास्थ्य विभाग ने बीते 24 घन्टो में केवल एक मौत होने की पुष्टि की है। जबकि जिले में मौत का आकड़ा बीते सप्ताह तक 3 से अधिक रहा है। सोमवार को केवल सिम्स हॉस्पिटल में एक महिला की मौत हुई है। वह भी बेमेतरा की रहने वाली है। जिसकी तबीयत बिगड़ने पर उसे सिम्स में भर्ती कराया गया था। जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इसके साथ ही जिले में कोरोना से मरने वाले मरीजो की संख्या 209 पर टिकी हुई है।

error: Content is protected !!
Letest
मस्तूरी : ट्रांसफार्मर में मरम्मत के दौरान युवक की हुई थी मौत.. सुरक्षा संसाधनों के अभाव में कार्य क... रेलवे स्टेशन के पास अवैध रूप से गांजा लेकर खड़े 2 आरोपी गिरफ्तार....कब्जे से 4 लाख का गांजा बरामद मस्तूरी क्षेत्र के राशन दुकान संचालन के लिए मंगाए जा रहे आवेदन.... 19 सितम्बर तक अंतिम समय निर्धारित जुआरियों की महफ़िल में पुलिस की छापेमारी...मौके से 7 जुआरी गिरफ्तार, नगदी और ताशपत्ती जब्त मस्तूरी: नवविवाहिता को जबरन कीटनाशक पिलाकर मारने की कोशिश....पति सहित ससुराल वालों पर अपराध दर्ज ग्राम पंचायत बरेली में सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन, कांग्रेस नेता अरविंद लहरिया रहे शामिल मस्तूरी:- घर से अचानक गायब मासूम हिमांशु की 15 km. दूर नहर में मिली लाश फर्जी एजेंसी के नाम पर 23.50 लाख की ठगी....शहर का युवा व्यवसायी बना शिकार, सिटी कोतवाली पुलिस ने किय... मस्तूरी : डेढ़ वर्षीय मासूम 30 घंटे से अधिक समय से लापता...नहर में डूबने की आशंका, तलाश जारी शादी का झांसा देकर शोषण.... गर्भवती होने पर कराया गर्भपात, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार