![](https://satyagrahnews.in/wp-content/uploads/2020/11/img-20201106-wa00229182047818033687587.jpg)
उदय सिंह
![](http://b2b.f6d.mywebsitetransfer.com/wp-content/uploads/2020/11/img-20201106-wa00236280355981124136334.jpg)
गरियाबंद – नेशनल हाइवे में उदंती नदी के आगे मोड़ के पास एक कार पूरी तरह से जली हालत में मिली है। कार के अंदर जली हुई बॉडी की अस्थियां मिली है। सूचना मिलते ही मौके पर इंदागाव पुलिस पहुंच गई है जानकारी के अनुसार आज सुबह उदंती नदी के आगे मोड़ में सड़क से नीचे उतरी हुई एक कार जली हालत में देख लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। कार की सामने की सीट में एक व्यक्ति का जला हुआ अस्थि-पंजर मिला है।
![](http://b2b.f6d.mywebsitetransfer.com/wp-content/uploads/2020/11/img-20201106-wa00229182047818033687587.jpg)
मामले में पुलिस इसे प्रथम दृष्टया दुर्घटना मान रही है। हालांकि जो अस्थियां है वह ड्राइवर साइड की बजाय उसके बाजू की सीट पर नजर आ रही है। मामले में पुलिस ने मर्ग व अपराध कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।