
रमेश राजपूत
बिलासपुर – सिरगिट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत तिफरा सेक्टर डी तालाब के पास बीती रात सांई विहार निवासी प्रार्थी आदर्श सिन्द्राम से 3 अज्ञात युवकों ने ब्लेड मारकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है। मामले में पीड़ित ने सिरगिट्टी थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी आदर्श सिन्द्राम बीती रात शहर की ओर से खरीददारी और एटीएम से पैसे निकालकर घर साईं विहार जा रहा था तभी तालाब के पास नशे में धुत्त 3 आरोपियों ने उसे रोका और गाली गलौच करते हुए लूटपाट करने लगे जब प्रार्थी ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने ब्लेड से कई जगह हमला कर दिया और गले मे ब्लेड लगाकर जान से मारने की धमकी देने लगे, इसी दौरान किसी दूसरे राहगीर के आने से तीनों आरोपी सामान का बैग और पैसे लूटकर भाग गए। मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 304(1)-BNS, 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है।