मल्हार

मल्हार: पेड़ पर लटकी मिली थी युवक की लाश….मारपीट और धमकी देने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, पुलिस की त्वरित कार्रवाई

उदय सिंह

बिलासपुर – थाना मस्तुरी अंतर्गत चौकी मल्हार क्षेत्र में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जिसमें एक 18 वर्षीय युवक सूरज निषाद की संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ पर लटकी हुई लाश मिली थी। मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा था, लेकिन घटनास्थल की स्थिति और परिजनों की जानकारी के आधार पर पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की। जांच के दौरान सामने आए तथ्यों के आधार पर दो युवकों को मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने दोनों को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का आरोपी मानते हुए न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

ग़ौरतलब है कि 1 जुलाई मंगलवार सुबह मल्हार चौकी क्षेत्र के ग्राम सरसेनी में स्थित विद्या मंदिर स्कूल के पास एक पेड़ से युवक की लाश लटकी मिली थी। मृतक की पहचान सूरज निषाद उम्र 18 वर्ष के रूप में हुई, जो गांव में अपने दादा के साथ रहकर पढ़ाई कर रहा था। सूरज के माता-पिता रोजगार के सिलसिले में गांव से बाहर रहते हैं। परिजनों के अनुसार सूरज सोमवार शाम 7 बजे घर से निकला था और रातभर वापस नहीं लौटा। मंगलवार सुबह उसकी लाश गांव के पास पेड़ से लटकी मिली थी। युवक अपने ही शर्ट से बने फंदे में घुटनों के बल बैठी अवस्था में लटका मिला, जिससे आत्महत्या की थ्योरी पर संदेह उत्पन्न हुआ। घटना की सूचना मिलते ही चौकी मल्हार प्रभारी ओंकारधर दीवान पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और गांव में पूछताछ का दौर शुरू हुआ।

इसी दौरान जानकारी मिली कि सूरज निषाद के साथ कुछ युवकों द्वारा मारपीट की गई थी और उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई थी। इस आधार पर पुलिस ने तत्काल मामला क्रमांक 445/2025 धारा 108, 3(5) बीएनएस के तहत दर्ज किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनीश सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अर्चना झा एवं एसडीओपी मस्तुरी लालचंद मोहले के निर्देशन में कार्रवाई करते हुए चौकी प्रभारी ओंकारधर दिवान ने प्रधान आरक्षक मनोज राजपूत व आरक्षक अभिजीत कुर्रे के साथ त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों अंकित कुमार निषाद 20 वर्ष पिता मनोज निषाद एवं श्याम सुंदर निषाद 19 वर्ष पिता तिवारी केंवट, दोनों निवासी ग्राम सरसेनी को हिरासत में लिया। पूछताछ में दोनों ने युवक से मारपीट और धमकी देने की बात स्वीकार की।फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की धाराएं जोड़ी जा सकती हैं। पुलिस का कहना है कि हर एंगल से मामले की जांच की जा रही है, ताकि सूरज निषाद की मौत के पीछे की सच्चाई पूरी तरह उजागर हो सके।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर रेंज के नव पदस्थ आईजी रामगोपाल गर्ग ने संभाला कार्यभार... रतनपुर में मां महामाया के किए दर्... कलेक्टर साहब सुनिए हमारी फरियाद...मनरेगा मजदूरी में हुआ भ्रष्टाचार, हितग्राहियों के मेहनत की रकम द... रायपुर: नालंदा परिसर फेज 2 में पढ़ने वाले युवा गढ़ेंगे सफलता का नया इतिहास... 21 करोड़ से अधिक की ला... दर्दनाक सड़क हादसा: अनियंत्रित मोटरसाइकिल खंबे से टकराई, चालक की मौके पर मौत रतनपुर में सर्व यादव समाज महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश स्तरीय बैठक..नारी शक्ति के सम्मान का संदेश, खबर का असर: स्थानांतरण आदेश की अवहेलना पर शिक्षा विभाग की सख्त कार्रवाई...विकास तिवारी सहायक ग्रेड-0... खेत में करंट लगाने से किसान की हुई थी मौत.... गैर इरादतन हत्या के मामले में चार फरार आरोपी गिरफ्तार, रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से नवनियुक्त सलाहकार वरिष्ठ पत्रकार आर. कृष्णा दास ने की सौजन्य म... पुलिस कमिश्नर प्रणाली सेटअप: अब राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों की हुई नई पदस्थापना, आदेश जारी, बिलासपुर आईजी संजीव शुक्ला बने रायपुर के पहले पुलिस कमिश्नर..15 आईपीएस अधिकारियों की नई पदस्थापना,