
भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर – न्यायधानी में कोरोना का आक्रामक रूप अब विकराल रूप लेने लगा है। जिले में आ रहे सिलसिलेवार मरीजो में मंगलवार को भी 273 नए मरीज मिले है। इनमें शहरीय क्षेत्र के 214 और ग्रामीण क्षेत्रों से 59 मरीजो की पहचान की गई है। पॉजिटिव मरीजो में रेल्वे कमर्चारी, मेडिकल स्टाफ ,बैंक कर्मी,शासकीय कर्मचारी सहित पुलिसकर्मी शामिल है। जिसमे सबसे अधिक सिम्स हॉस्पिटल के 7 स्टाफ कोरोना के गिरफ्त में आए है। पीजी स्टूडेंट्स, स्टाफ नर्स सहित कुल 7 लोग संक्रमित हुए हैं। इसके साथ रेलवे जरनल मैनेजर के 35 वर्षीय सेक्रेटरी भी कोरोना के जद में आया है। इनके साथ चार अन्य रेल कर्मी भी संक्रमित पाए गए हैं। बताया जा रहा है। शहर में चांटीडीह, चिंगराजपारा, मंगला चौक, तेलीपारा, नेहरू नगर, रेलवे कालोनी, बजाज बिल्डिंग राजेंद्र नगर, अग्रवाल धरमशाला, कुदुदंड, सकरी बटालियन, प्रियदर्शनी नगर, पुलिस लाइन, भरनी परसदा, सिंधी कालोनी बिलासपुर, जरहाभाठा बिलासपुर, सिरगिट्टी, चकरभाठा, बिटकुली, आरके नगर, हरदीकला, रामभार चौक, शंकर नगर, न्यू पुलिस कालोनी तिफरा, पुलिस लादन नगर निगम, बननाक चौक, बस स्टैंड पुलिस कालोनी, बहतराई स्टेडियम आवास ब्लॉक, महर्षी कश्यप नगर, नूतन कालोनी, प्रगति विहार, कपिल नगर, गधेश नगर, हटरी चौक, पुलिस कालोनी सरकंडा, मोपका, बनियापारा जूना बिलासपुर, शर्मा कालोनी खमतराई,बसंत विहार, महिला विहार, पुलिस कालोनी तिफरा, चांटा पारा, मिनोचा कालोनी, विष्णु नगर, 27 खोली, साई चरण विहार, राजीव विहार, रामा वैली, विद्या नगर, पुराना सरकंडा, बेलटुकरी, बंगाली पारा, बजरंग चौक, भरती नगर, हेमू नगर, आशीष डेंटल मंगला चौक, विनोबा नगर, रेलवे ऑफिसर्स कालोनी सहित अन्य मोहल्लों में कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इन मरीजो को मिलाकर अब जिले में संक्रमित मरीजो की संख्या बढ़कर 3593 हो गई है। जिसमे से 18 मरीजो के डिस्चार्ज होने बाद मंगलवार को जिले के उपचार उपरांत ठीक होने वाले मरीजो की संख्या 1356 हो गई है। जबकि अब जिले में एक्टिव मरीजो की संख्या 2177 है।
ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना की रफ्तार तेज,,चार ब्लॉक से 59 मिले संक्रमित..

जिले से लगे ग्रामीण अंचलों में भी कोरोना की रफ्तार तेज हो गई है। मंगलवार को चार ब्लॉक से 58 नए संक्रमितों की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है। इनमें स्वास्थ्य कर्मी,पुलिसकर्मी, भरनी बटालियन के जवान शामिल है। पॉजिटिव मरीजो में बिल्हा ब्लॉक से 20,मस्तूरी से 4,तखतपुर से 16 और कोटा से 18 लोग शामिल है। आपको बता दे कोटा ब्लॉक के सर्वाधिक 14 मरीज रतनपुर से मिले है। इसके साथ बिल्हा के ,वार्ड 7,4 के अलावा अचानकपुर चकरभाठा सिरगिट्टी मोहरा,परसदा, बिटकुली से मरीज सामने आए हैं, कोटा ब्लॉक से भरनी परसदा सहित वार्ड नंबर 6 से भी मरीज कोविड-19 चपेट में आए हैं। साथ ही मस्तूरी ब्लॉक के नगर पंचायत मल्हार और सीपत से भी मरीजो की पहचान की गई है।