
उदय सिंह

सीपत– थाना क्षेत्र के सोंठी ओवरब्रिज के पास रेलवे ट्रेक पर आज सुबह एक युवक की लाश क्षत विक्षत मिली, जिसे देखकर ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को पंचनामा पश्चात पीएम के लिए भेज दिया है,

वही मृतक युवक की शिनाख्त लुतरा निवासी लोकपाल सिंह पिता नानक सिंह उम्र 33 वर्ष के रूप में की गई है, जिसके परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है। ग्रामीणों के अनुसार घटना देर रात की है जब युवक एनटीपीसी के लिए आने वाली मालगाड़ी की चपेट में आया, जिसे ट्रेन लगभग 50 मीटर तक घसीटते हुए लेकर चला गया और उसकी मौत हो गई।