रतनपुर

उमराह तीर्थ के नाम पर 1.90 लाख की ठगी… रतनपुर थाने में मामला दर्ज,

जुगनू तंबोली

रतनपुर – उमराह तीर्थ यात्रा के नाम पर एक बड़ी ठगी का मामला सामने आया है। रतनपुर निवासी मोहम्मद अशरफ खान ने आरोप लगाया है कि “अल् अफ्फान टूर्स” के प्रोपाइटर समद पठान और उनकी पत्नी शबनम पठान ने मक्का-मदीना भेजने का झांसा देकर उनसे 1,90,000 रुपये की ठगी की है।
प्रार्थी अशरफ खान का कहना है कि सितंबर 2022 में समद पठान और शबनम पठान ने फोन व व्हाट्सएप के माध्यम से उनसे संपर्क किया और 19 सितंबर को उमराह यात्रा के लिए बुकिंग का भरोसा दिलाया। इसके एवज में उन्होंने विभिन्न किस्तों में कुल 3,75,000 का भुगतान किया, जिसमें से 1,90,000 की रकम छलपूर्वक हड़प ली गई। राशि का भुगतान एनईएफटी और फोन-पे के जरिए किया गया था। शिकायत के अनुसार, तय तारीख तक टिकट नहीं भेजने पर जब अशरफ खान ने संपर्क किया तो उन्हें अलग-अलग तिथियों पर भेजने का बहाना बनाकर गुमराह किया गया। अंततः उन्हें न तो यात्रा पर भेजा गया और न ही पैसे लौटाए गए। इस मामले में थाना रतनपुर पुलिस ने समद पठान और शबनम पठान के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 और 34 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। पीड़ित ने मानसिक और आर्थिक क्षति की भी बात कही है।
पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

error: Content is protected !!
Letest
मस्तूरी : ट्रांसफार्मर में मरम्मत के दौरान युवक की हुई थी मौत.. सुरक्षा संसाधनों के अभाव में कार्य क... रेलवे स्टेशन के पास अवैध रूप से गांजा लेकर खड़े 2 आरोपी गिरफ्तार....कब्जे से 4 लाख का गांजा बरामद मस्तूरी क्षेत्र के राशन दुकान संचालन के लिए मंगाए जा रहे आवेदन.... 19 सितम्बर तक अंतिम समय निर्धारित जुआरियों की महफ़िल में पुलिस की छापेमारी...मौके से 7 जुआरी गिरफ्तार, नगदी और ताशपत्ती जब्त मस्तूरी: नवविवाहिता को जबरन कीटनाशक पिलाकर मारने की कोशिश....पति सहित ससुराल वालों पर अपराध दर्ज ग्राम पंचायत बरेली में सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन, कांग्रेस नेता अरविंद लहरिया रहे शामिल मस्तूरी:- घर से अचानक गायब मासूम हिमांशु की 15 km. दूर नहर में मिली लाश फर्जी एजेंसी के नाम पर 23.50 लाख की ठगी....शहर का युवा व्यवसायी बना शिकार, सिटी कोतवाली पुलिस ने किय... मस्तूरी : डेढ़ वर्षीय मासूम 30 घंटे से अधिक समय से लापता...नहर में डूबने की आशंका, तलाश जारी शादी का झांसा देकर शोषण.... गर्भवती होने पर कराया गर्भपात, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार