
जुगनू तंबोली
रतनपुर – उमराह तीर्थ यात्रा के नाम पर एक बड़ी ठगी का मामला सामने आया है। रतनपुर निवासी मोहम्मद अशरफ खान ने आरोप लगाया है कि “अल् अफ्फान टूर्स” के प्रोपाइटर समद पठान और उनकी पत्नी शबनम पठान ने मक्का-मदीना भेजने का झांसा देकर उनसे 1,90,000 रुपये की ठगी की है।
प्रार्थी अशरफ खान का कहना है कि सितंबर 2022 में समद पठान और शबनम पठान ने फोन व व्हाट्सएप के माध्यम से उनसे संपर्क किया और 19 सितंबर को उमराह यात्रा के लिए बुकिंग का भरोसा दिलाया। इसके एवज में उन्होंने विभिन्न किस्तों में कुल 3,75,000 का भुगतान किया, जिसमें से 1,90,000 की रकम छलपूर्वक हड़प ली गई। राशि का भुगतान एनईएफटी और फोन-पे के जरिए किया गया था। शिकायत के अनुसार, तय तारीख तक टिकट नहीं भेजने पर जब अशरफ खान ने संपर्क किया तो उन्हें अलग-अलग तिथियों पर भेजने का बहाना बनाकर गुमराह किया गया। अंततः उन्हें न तो यात्रा पर भेजा गया और न ही पैसे लौटाए गए। इस मामले में थाना रतनपुर पुलिस ने समद पठान और शबनम पठान के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 और 34 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। पीड़ित ने मानसिक और आर्थिक क्षति की भी बात कही है।
पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।