
भुनेश्वर बंजारे

बिलासपुर- फिल्मी स्टाइल में ट्रक चालकों से लूट पाट करने वाले आरोपियों को कोनी पुलिस ने पकड़ने में सफ़लता पाई है। जिसमे घटना में प्रयुक्त कार सहित दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है। मिली जानकारी के अनुसार झारखण्ड निवासी उमेश राम ने कोनी थाने में घटना को लेकर शिकायत करते हुए बताया है। की 18 अगस्त को रात 22.30 बजे ट्रेलर वाहन क्रमांक CG13AL4705 एवं ट्रेलर वाहन क्रमांक CG13AF7864 का चालक दिलीप उरांव एवं ट्रेलर वाहन क्रमांक CG13AL6010 का चालक कुलदीप उरांव तीनो ट्रेलर वाहन रायगढ से कोयला लोड कर लोखंउी बिलासपुर आ रहे थे।
![]()
कि तुर्काडीह ब्रिज के पास कार क्रमांक CG10BJ4330 जिसमे आगे-पीछे पुलिस स्टीकर (लाल-नीला पटटी)लगा हुआ था जिससे तीन अज्ञात लडके आकर हाथ दिखाकर ट्रेलर को रोककर प्रार्थी से बिल्टी एवं 5000 रूपये का मांग करने लगे। इस दौरान प्रार्थी को धमकी दे कर उसके पास रखे 21000 रूपए सहित अन्य ट्रक चालकों से लूट पाट कर मौके से फरार हो गया जिसकी शिकायत प्रार्थी ने कोनी थाना में दर्ज कराई है इस बीच मामले में मुखबिर से पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की
आरोपी छोटू रिवर व्यु कालोनी मे छिपा है जिसेे दबिश देकर दो आरोपियों को पकड़ लिया। जहा सिगरौली निवासी काशी प्रसाद जायसवाल उर्फ छोटू और कार मालिक रिवर व्यू कालोनी कोनी निवासी गायत्री पाटले को गाड़ी सहित गिरफ्तार कर लिया है। प्रकरण के अन्य आरोपी रमाकांत उर्फ छोटू एवं सुरेन्द्र कुमार पटेल की पतासाजी की जा रही है। मामले में कोनी पुलिस ने गिरफ्तार हुए आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।