
रमेश राजपूत
बिलासपुर – आपसी रंजिश में कार चढ़ाकर जानलेवा हमला करने वाले एनएसयूआई के प्रदेश सचिव अमीन श्रीवास्तव को नियुक्त जांच समिति की रिपोर्ट आने तक तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है, गौरतलब है कि प्रदेश सचिव अमीन श्रीवास्तव ने आपसी रंजिश में 2 लोगों पर कार चढ़ा दिया था, जिसका वीडियो भी वायरल हुआ है,
इस घटना के बाद मामले में एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय के निर्देश पर यह कार्रवाई की है, जिसमें सिद्धू श्रीवास्तव एनएसयूआई महासचिव और मंजीत सोनी गंभीर रूप से घायल हुए है जिनका उपचार जारी है।