
रमेश राजपूत

रायपुर – कोरोना काल के दौरान स्कूली बच्चों के साथ ही कॉलेज के छात्रों की पढ़ाई में काफी दिक्कत आई पर जैसे तैसे ऑनलाइन पढ़ाई कर बच्चे अपना भविष्य गढ़ने प्रयास करते रहें, वही अब माध्यमिक शिक्षा मंडल ने निर्देश जारी कर परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है जिसमें एक विषय की परीक्षा एक दिन में 2-3 शिफ्ट में होगी।

बतादें छत्तीसगढ़ में बोर्ड परीक्षा 15 अप्रैल से शुरू होगी। 10वीं की परीक्षा 15 अप्रैल से 1 मई तक चलेगी। वहीं 12वीं की परीक्षा 3 मई से 24 मई तक संचालित होगी। इस वर्ष छात्रों को उन्ही के स्कूलों में परीक्षा केंद्र में बैठने की व्यवस्था दी गयी है। वहीं प्रैक्टिकल परीक्षा 10 फरवरी से शुरू होगी।