
रमेश राजपूत
राजनांदगांव – कोरोना संक्रमण का खतरा भले ही कम हो गया हो पर इसकी दहशत अभी भी बरकरार है जिसका ताजा उदाहरण छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में देखने को मिला है, जहाँ पत्नी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव देखकर पति को इतना गहरा सदमा पहुंचा कि उसे हार्ट अटैक आ गया और उसकी मौत हो गई।वही जब मृतक के पीएम के लिए उसका टेस्ट किया गया तो उसकी भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। जिसके बाद आनन-फानन में मृतक का अंतिम संस्कार कोरोना प्रोटोकाल के तहत किया गया। मिली जानकारी के अनुसार मामला खैरागढ़ के बरेठपारा का है। यहां के निवासी अशोक सोनी को सोमवार सुबह दिल का दौरा पड़ा। परिजन आनन-फानन में उन्हें राजनांदगांव जिला चिकित्सालय ले गए। वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत के बाद उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया। उनकी पत्नी भी 19 जनवरी को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था।