
रमेश राजपूत
बस्तर-पखांजुर नक्सली क्षेत्र में ऐसे मामले सामने आ रहे है जिससे यहाँ रहने वाले लोग ख़ौफ़ज़दा है आए दिन नक्सली उत्पात मचा रहे है कभी निर्दोष ग्रामीणों की हत्या तो कभी विकास कार्यों में लगे वाहनों को आग के हवाले कर देना, वही एक ताजा मामला जिले के धुर नक्सल प्रभावित इलाके में नक्सलियों ने बीच बाजार आरक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं गोलीबारी मे एक ग्रामीण को भी गोली लगी है, जिसे पखांजुर अस्पताल ले जाया गया है। ये पूरा मामला परतापुर थाना क्षेत्र की है, जहां नक्सलियों ने सरेबाजार आरक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी है। जानकारी के मुताबिक आरक्षक सुकलुराम दुग्गा परतापुर क्षेत्र के एक बाजार में गया हुआ था, जहां 8 से 10 हथियारबन्द नक्सली पहुंच गए और आरक्षक पर गोलियां बरसा दी। इस बीच मची अफरा-तफरी के दौरान एक ग्रामीण को भी हाथ में गोली लगी है। घायल ग्रामीण को पहले पखांजूर हस्पताल भर्ती कराया गया था, वहीं घायल ग्रामीण की हालत गंभीर देखते हुए उसे बाहर रेफर कर दिया गया। आरक्षक हाल ही में खुले कट गांव कैम्प में पदस्थ था।