रतनपुर

टेस्ट ड्राइव के बहाने KTM लेकर फरार हुआ युवक,, इस तरह दिया घटना को अंजाम,, जानिए फिर क्या हुआ

रतनपुर जुगनू तंबोली

रतनपुर-कोरिया कालरी फिल्टर दफाई निवासी किशन सिंह जो एसईसीएल में नौकरी करता है। इसके द्वारा15 दिन पहले OLX में अपनी KTM मोटर सायकल क्रमांक CG 04 MM 5675 को बेचने हेतु olx में एड डाला गया था । जिस पर 28.01.2021 के शाम 06.30 बजे मोबाईल नम्बर 9691632826 से फोन आया फोन करने वाला अपने आप को बिलासपुर तरफ का रहने बालक बताया और मोटर सायकल को खरीदने के बारे में बातचीत किया और बोला कि मै गाड़ी देखने कोरिया नहीं आ सकता आप मोटर सायकल को लेकर रतनपुर आ जाओ वहीं गाडी को चला कर देख कर पैसे दे दुंगा।

दोनो के बीच मोटर सायकल को 1 लाख 50 हजार रूपये में बेचने का सौदा हुआ। दिनांक 29.01.2021 के करीबन 09.30 बजे किशन अपने साथी विवेक वर्मा के साथ रतनपुर नया बस स्टैण्ड के पास आया तभी उक्त मोबाईल नम्बर का धारक काल कर मुझे बस स्टैण्ड के पास रूकने बोला और कुछ समय बाद ही वह एक एक्टीवा क्रमांक CG 10 AL 6442 में एक अन्य व्यक्ति के साथ आया। और मोटर सायकल KTM को टेस्ट ड्राईव के लिए ले गया । टेस्ट ड्राईव में गया युवक वापस नहीं आया।

घंटो इंतज़ार जब युवक गाड़ी लेकर नही आया तो मोटर सायकल चोरी होने जाने का संदेह होने लगा।
घटना की सूचना 30.01.2021 को रतनपुर थाना में दी गई। जिस पर रतनपुर पुलिस मामला दर्ज कर खोजबीन में जुट गई।।
मामला दर्ज होने के कुछ ही घंटों बाद रतनपुर पुलिस को सफलता मिल गई और बिलासपुर में लावारिश हालात में गाड़ी को बरामद कर ली और आरोपियों की तलाश कर रही है।।।।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर:- गोलबाजार में पुलिस टीम पर हमला...तीन आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज, होलिका दहन के दौरान हुआ विवाद.... युवक पर चाकू से जानलेवा हमला, आरोपी पर मामला दर्ज, पचपेड़ी:- विवाद कर युवक पर हंसिए से हमला....होली के दौरान हिंसक घटना, जमीन के फर्जी दस्तावेज से 1 करोड़ 75 लाख रुपए की ठगी का मामला...1 आरोपी गिरफ्तार, बिलासपुर:- अज्ञात महिला की हत्या की गुत्थी सुलझी, 12 घंटे में आरोपी पति गिरफ्तार...चरित्रशंका बनी हत... भाजपा मल्हार मंडल के अध्यक्ष बने रंजीत सिंह ठाकुर, कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल ठगी की रकम म्युल एकाउंट से निकालने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे....जांच जारी, भाजपा ने बिलासपुर जिले के शेष मंडल अध्यक्षों की घोषणा...इन्हें मिली जिम्मेदारी, अवैध संबंधों की कीमत बनी मौत.... दोस्त ही निकला कातिल, रेलवे ट्रेक पर मिली थी लाश, डिप्टी कलेक्टर नितिन तिवारी बनाये गए कोटा एसडीएम....कलेक्टर ने जारी किए आदेश,