
भूवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर, 30 जून 2023/जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के समग्र शिक्षा के सहायक कार्यक्रम समन्वयक श्री रामदत्त गौरहा को शासकीय सेवा से सेवानिवृत्ति के पश्चात विदाई दी गई। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री डी.के. कौशिक ने श्री गौरहा के स्वस्थ एवं सुदीर्घ जीवन की कामना करते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर एडीपीओ डॉ. अनिल तिवारी, सहायक संचालक श्री पी दासरथी, श्री रामेश्वर जायसवाल सहित जिला शिक्षा कार्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित थे।