
हरिशंकर पांडेय
मल्हार – मंगल भवन व माँ डिडनेश्वरी देवी मंदिर परिसर के आसपास के बाद नगर पंचायत की अतिक्रमण टीम रविवार की सुबह पुलिस चौकी के पास स्कूल चौक पहुँची। जहाँ सीएमओ मनीष ठाकुर अपने कर्मचारियों व बुलडोजर के साथ आ धमके जिसके बाद वर्षो से स्कूल अहाते के पास जमे इस चौक के दुकानदारों में खलबली मच गई। कुछ लोगो ने टीम को देखते ही अपना सामान समेटना शुरू कर दिया था तो कुछ लोग अड़ गए मगर अधिकारियों के आगे उनकी एक न चली और एक घण्टे के अंदर 10 से ज्यादा खुग्गीनुमा दुकानों को बुलडोजर से गिरा दिया जिसके बाद सभी ने मलबा भी समेत लिया, बाकी बचे मलबा को ट्रेक्टर लगवाकर उठा लिया गया। अव्यवस्थित तरीके से लगाए गए दुकानदारों की वजह से यह चौक अत्यंत ही संकरा हो गया था साथ ही किसी जमाने की प्रमुख चौक की खूबसूरती पर दाग लग गया था। वर्षो बाद हुई इस तरह की बड़ी कार्यवाही के बाद नगर के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों को कब्जा कर रखने वाले लोग सकते में है। इस चौक में पुलिस चौकी के ठीक सामने अटल स्मारक परिसर बनाने प्रस्तावित भी हुआ है जिसका भूमिपूजन पिछले दिनों किया गया था। चौक की सौंदर्यीकरण करने की दिशा में यह कार्यवाही की जा रही है जिससे नगर को स्वच्छ व सुंदर बनाया जा सके।
अगला टारगेट मेला चौक होगा….

धर्मनगरी मल्हार का हृदय स्थल कहा जाने वाला मेला चौक अब ठेला व झुग्गी चौक बन गया है, इस सबसे बड़े सार्वजनिक स्थल की दुर्दशा वर्षो से है जिसके कारण आवागमन में समस्या के साथ भारी गंदगी का अड्डा भी बन गया है। इस स्थल में महाशिवरात्रि के समय 15 दिवसीय भव्य मेला का आयोजन होने के साथ विभिन्न अवसरों पर कार्यक्रम भी होते है इसके अलावा यहां प्रसिद्ध पातालेश्वर महादेव का मंदिर भी स्थित है जिसका दर्शन करने प्रतिदिन सैकड़ो की संख्या में लोग पहुचते है। अव्यवस्थित तरीके से लगे ठेलो व खोमचो तथा होटलो को स्थाई तौर पर लगाने स्थानीय स्तर पर ठोस प्रयास भी अब तक नही हुए जिसके कारण इन छोटे व्यापारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वर्षो बाद हो रही इस तरह की कार्यवाही के बाद उम्मीद है कि छोटे दुकानदारों को भी व्यवस्थित जगह मिल जाए जिससे वे अपना व्यवसाय बेफिक्र होकर कर सकें।
अतिक्रमण मुक्त व स्वच्छ मल्हार बनाने की दिशा में होगा काम….

सीएमओ मनीष सिंह ठाकुर का कहना है कि सरकार के मनसानुरूप प्राथमिकता के आधार पर नगर की आबोहवा को शुद्ध रखने सार्वजनिक स्थलों के साथ ही सभी गली मोहल्लों की समुचित सफाई कराना है जिसके लिए पूरे नगर में अभियान चलाकर सफाई व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा है साथ ही अवैध तरीके से जमे अतिक्रमणकारियों पर कार्यवाही भी की जा रही है। अव्यवस्थित तरीके से जमे कब्जाधारियों के कारण नगर की सूरत खराब हो गई है इसलिए साफ सफाई के साथ इस तरह की कार्यवाही की जा रही है जिसका परिणाम आने वाले कुछ दिनों में देखने को मिलेगा। उनका कहना कि इस कार्यवाही में नगर के लोगो का अभूतपूर्व सहयोग भी मिल रहा है।