छत्तीसगढ़बिलासपुर

जरा सी लापरवाही से ट्रक के खलासी की गई जान, दुर्घटना को अंजाम देने के बाद ट्रेलर चालक हुआ फरार

फिलहाल इस मामले में रतनपुर पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी है तथा फरार ट्रेलर चालक की पतासाजी कर रही है

बिलासपुर रतनपुर मार्ग में रविवार सोमवार की दरमियानी रात 22 वर्षीय ट्रक खलासी को ट्रेलर ने ठोकर मार दिया । जिससे घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गई । भीड़ बढ़ता देख ट्रेलर चालक अपने वाहन को घटनास्थल के पास छोड़ कर फरार हो गया । जिसके बाद ट्रक ड्राइवर ने इसकी सूचना रतनपुर पुलिस को दी
राम प्रीत सिंह अमरपुर थाना बैकुंठपुर जिला कोरिया का निवासी है जो डाला बॉडी गाड़ी ट्रक क्रमांक –सीजी– 04 –जेडी –0396 में ड्राइवर के साथ चिरमिरी से कोयला लोडिंग कर रायपुर जा रहे थे । रविवार की बीती दरमियानी रात 3 बजे रतनपुर बिलासपुर मार्ग के साईं ढाबा के पास पहुंचे ही थे । तब इस सड़क पर काफी गाड़ियों का आना जाना लगा हुआ था । जिसे देखते हुए खलासी सर और हाथ शीशे से बाहर निकाल कर आगे बढ़ने का इशारा कर रहा था । तभी तेज रफ्तार में बिलासपुर की ओर से आ रही ट्रेलर क्रमांक– सीजी– 15 –ए सी – 4002 के चपेट में खलासी आ गया । जो घसीटते हुए कुछ दूर तक चला गया । यह देख कर बाकी वाहनों के चालक खलासी को बचाने के लिए दौड़ गए । जिन्हें अपनी ओर आता हुआ देखकर ट्रेलर चालक ट्रेलर को छोड़कर घटनास्थल से भाग खड़ा हुआ । जिसकी सूचना ट्रक ड्राइवर ने रतनपुर पुलिस को दी। तब रतनपुर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर खलासी के शव को रतनपुर मरचुरी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । जहां पर सुबह डॉक्टर ने पहुंचकर पोस्टमार्टम किया । रतनपुर पुलिस के द्वारा डॉक्टरों के पोस्मार्टम पश्चात पंचनामा ब्यान लेकर शव को अंतिम दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया है । वहीं फिलहाल इस मामले में रतनपुर पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी है तथा फरार ट्रेलर चालक की पतासाजी कर रही है ।

error: Content is protected !!
Letest
दूसरी पत्नी के विवाद में पहली पत्नी पर ब्लेड से जानलेवा हमला....आरोपी पति पर मामला दर्ज चरित्र शंका में पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, कोटा पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार सूर्य उपासना का सबसे बड़ा महापर्व... श्रमदान कर छटघाट में की गई सफाई...रविवार को खरना पूजा के साथ शुर... शराब के लिए पैसे नही देने पर ग्रामीण की गला घोंटकर हत्या.... दो आरोपी गिरफ्तार मस्तूरी में धर्मांतरण का मामला उजागर...पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया अपराध, प्रार्थना सभा ... सेक्सटॉर्शन:-अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 1.50 लाख की ठगी, तीन आरोपियों पर मामला दर्ज रामटेकरी के पास झगड़े के दौरान चाकूबाजी की घटना...युवक की बेरहमी से पिटाई कर दो आरोपीयो ने दिया घटना... अरपा माता की महाआरती के साथ छठ महापर्व का शुभारंभ....जनप्रतिनिधियों ने मांगी शांति और खुशहाली की काम... नेशनल हाईवे पर लूटपाट करने वाला आरोपी जयरामनगर से गिरफ्तार.....अकलतरा पुलिस ने की कार्रवाई शहर में रसूखदार जुआरियों के फड़ पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही.... भाजपा पदाधिकारी, पार्षद और विधायक के ...