
रमेश राजपूत

बिलासपुर – आज सुबह अपने घर से सब्जी लेकर बेचने शहर जा रहा एक किसान दर्दनाक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया। कोनी थाना क्षेत्र के ग्राम कछार निवासी किसान दशरथ पटेल पिता बनऊ पटेल उम्र 42 वर्ष सब्जी लेकर सायकल से शहर की ओर आ रहा था, तभी 8 बजे सुबह मेनरोड पर पीछे से आ रही अज्ञात ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया, जिससे मृतक सड़क पर दूर तक घसीटते हुए चला गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मामले में कोनी पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार किसान दशरथ घर का मुखिया था, जिसके पांच बच्चे है, जो खेती किसानी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था, लेकिन इस दर्दनाक हादसे ने उस परिवार के इकलौते कमाने वाले मुखिया को छीन लिया है।