जांजगीर चाँपा

राहगीरों से लूटपाट और डीजल चोरी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार… पुलिस ने घेराबंदी कर लिया कब्जे में,

भुवनेश्वर बंजारे

जांजगीर – रात में राह चलते लोगो के साथ लूटपाट और खड़े ट्रेलर से डीजल की चोरी करने वाले तीन आरोपियों को बलौदा पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार नैला निवासी विरेन्द्र कश्यप ने बलौदा थाने में शिकायत दर्ज कराई कि 07.06.2025 को अपने मोटर सायकल स्पेलेण्डर क्रमांक CG 11 AD 6026 में सवार होकर ग्राम जर्वे से नैला रहा था कि रास्ते में ग्राम जर्वे पाली डेम के पास मेन रोड में औराईकला निवासी चिनु पटेल, रवि बरेठ और राजेश पटेल रोड में खड़े थे। जिन्होंने प्रार्थी का रास्ता रोककर गाली गलौज देते हुए मारपीट को को अंजाम दिया वही प्रार्थी के जेब में रखे 10000 रू गला में पहना हुआ चांदी का चैन सहित रियलमी का मोबाईल सहित कुल 35000 कि लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। इसी तरह दिनांक 08.06.2025 को ट्रेलर क्रमांक सीजी 12 बीएन 6615 का ड्राइवर गाड़ी लेकर कन्हाईबंद जा रहा था कि ग्राम जर्वे पाली डेम के पास पहुंचा था कि नींद लगने के कारण वह अपने वाहन को रोड किनारे खडी गाडी में आराम कर रहा था। तभी आरोपियों द्वारा दो मोटर सायकल में आकर डीजल टंकी को तोडकर तीन अलग अलग जरीकेन में 50-50 लीटर डीजल चोरी कर भाग गए। दोनो ही मामले में बलौदा पुलिस ने जांच शुरू कि जहा प्रार्थी के बयान के आधार पर पुलिस ने राजेश कश्यप, रवि बरेठ के घर दबिश देकर घेराबंदी कर हिरासत में लिया। जिनके कब्जे से पुलिस ने चोरी का डीजल बरामद किया है। वही दोनो ही घटना में शामिल औराईकला निवासी सुरेन्द्र पटेल उर्फ चिनु , रविशंकर बरेठ , राजेश पटेल को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव थाना प्रभारी बलौदा, सउनि प्रतिभा राठौर, प्रआर गजाधर पाटनवार, प्रआर मुकेश यादव, आर हेमंत साहु, श्याम राठौर, प्रहलाद निर्मलकर, रूपेश डहरिया, लखेश विश्वकर्मा, युवराज सिंह का सराहनीय योगदान रहा।

error: Content is protected !!
Letest
मस्तूरी:- पुरानी रंजिश को लेकर हुआ विवाद... धान बोते वक्त चाचा ने रापा से किया जानलेवा हमला, भतीजे क... महिन्द्रा शोरूम में 4.54 लाख रुपए की गड़बड़ी...ग्राहकों से पैसा वसूल कर गबन का आरोप, सेल्स मैनेजर पर म... बिलासपुर: चिंगराजपारा में युवक से चाकू की नोंक पर मारपीट और लूट की कोशिश... 3 आरोपी शराब पीने मांग र... बेटे ने कुल्हाड़ी से हमला कर पिता को उतारा मौत के घाट... हत्या करने वाला बेटा गिरफ़्तार, मस्तूरी: कलेक्टर ने ब्लॉक मुख्यालय पहुंचकर की स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा..तहसील कार्यालय और अस्पताल ... तखतपुर में जर्जर सड़कों को लेकर युवाओं का आक्रोश... केंद्रीय मंत्री का काफिला रोका गर्लफ्रेंड को मैसेज करने के शक में युवक ने हाँथ की अंगुली काटकर की अलग...आरोपी पर कई धाराओं में मामल... साइबर ठगी: पार्ट टाइम जॉब के नाम पर युवती से 2.92 लाख की ठगी... सिविल लाइन थाना क्षेत्र की घटना, राजकिशोर नगर में दिनदहाड़े झपटमारी... महिला से सोने की चेन की हुई लूट निर्मोही मां की ममता से नवजात बना लावारिस... सड़क किनारे बिलखते हुआ मिला ग्रामीणों को...आखिर उस मासूम...