रतनपुर जुगनू तंबोली
रतनपुर – शासकीय महामाया महाविद्यालय रतनपुर में शासन के निर्देशानुसार विद्यार्थियों के मध्य सड़क सुरक्षा नियमों के पालन और जागरूकता हेतु “” कौन बनेगा सड़क सुरक्षा चैम्पियन”” कार्यक्रम अंतर्गत स्लोगन, रंगोली एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आनलाइन आयोजन क्रीड़ाधिकारी डॉ प्रमोद तिवारी के संयोजन में किया गया।
रंगोली प्रतियोगिता में कुमारी प्राची साहू,बी एससी भाग तीन ने प्रथम, कु.प्रिया यादव,बी एससी भाग एक ने दिव्तीय और कु.ज्योति निर्मलकर बी ए भाग तीन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। चित्रकला प्रतियोगिता में आशीष कुमार ने प्रथम, चंद्र विजय ने द्वितीय और कु.जया विश्वकर्मा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया,
इसी प्रकार स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कुमारी.जया विश्वकर्मा ने, चंद्रमुखी सिंह ने दिव्तीय और कु.ज्योति निर्मलकर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिताओं में सफलता प्राप्त करने एवं सहभागिता करने वाले सभी विद्यार्थियों को प्राचार्य डॉ आर एस खेर जी ने बधाई दी
और ऐसे आयोजनों को जागरूकता के लिए महत्वपूर्ण बताया। प्रतियोगिताओं के निर्णय में डा श्रद्दा दुबे, डॉ राजकुमार सचदेव एवं मैडम अर्पणा गौतम ने सहयोग दिया।