
जुगनू तंबोली

रतनपुर – ठंडी का मौसम लगभग अंतिम समय सीमा में हैं और अब दोपहर को धुप लगना भी शुरू हो गया है रोजाना लखराम अपनी डयूटी पूरी करने जाने वाली लॉयन डॉ रश्मि जितपुरे (सचिव लायंस क्लब उत्कर्ष) की नजर जाते वक़्त पौसरा में रोड में सब्जि बेचने वाली महिलाओ पे पड़ी मन में विचार आया की धुप दिन दिन अब बढ़ती जा रही है गर्मी का मौसम भी नजदीक है ना जाने ये महिलाएं कैसे इतनी धुप में अपनी जीविका चलाएंगी और एक दिन ज़ब डॉ रश्मि जितपुरे से नहीं रहा गया तो रुक कर उन महिलाओ से उनके व्यग्तिगत जीवन की जानकरी ली

सबके जीवन में एक अलग की कहानी थी सब किसी ना किसी मज़बूरी वस अपना रोजगार चलाने के लिये इस रोड को चुन लिया क्योकि आते जाते लोग यहां से सब्जी ले कर जाते हैं पर आमदनी इतनी होती है की किसी तरह गुजारा चल रहा है

ऐसे में छाये की व्यवस्था बना पाना संभव नहीं था तो बस ऐसे ही धूप में सब्जियाँ बेचते हैं लॉयन डॉ रश्मि जितपुरे एवं लॉयन आराधना के प्रयासों एवं लॉयन सुधा मारदा सहयोग से आज इन सब्जि बेचने वाली महिलाओ को धूप से बचने के लिये बड़े आकर का छाता भेंट किया गया आज के

इस सेवा में रीजन चेयरपर्सन लायन आशीष अग्रवाल , जोन चेयरपर्सन लॉयन डॉ शकुंतला जितपुरे , लायंस क्लब उत्कर्ष की अध्यक्ष डॉ आराधना, लायंस क्लब उत्कर्ष की सचिव डॉ रश्मि जितपुरे, लियो प्रकृति शर्मा, लियो अनुराग तिवारी, लियो प्रमोद, लियो सुनील राजपूत, लियो इति शर्मा उपस्थित होकर इस सेवा को सफल बनाया।