
रमेश राजपूत
रायपुर – राजधानी पुलिस ने शहर के उरकुरा क्षेत्र में बड़ी मात्रा में अवैध शराब का जखीरा पकड़ाया है। पुलिस ने गोदाम में छिपाकर रखी 500 पेटी शराब जब्त कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
बीती रात अवैध शराब की जानकारी मिलने पर एएसपी सिटी लखन पटले के नेतृत्व में पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में शराब जब्त किया है। पुलिस का कहना है कि पूछताछ जारी है।
अवैध शराब के धंधे में और कौन कौन शामिल हैं, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस को जैसे ही अवैध शराब के बारे में सूचना मिल रही है, फौरन कार्रवाई की जा रही है।
जल्द ही और बड़े पैमाने पर छापेमारी की जाएगी। पुलिस जैसे ही गोदाम में पहुंची मौके से एक आरोपी फरार हो गया। हालांकि पुलिस शराब जब्त कर आगे की कार्रवाई कर रही है।