
रमेश राजपूत
राजनांदगांव – जिले में एक दर्दनाक बड़ा सड़क हादसा सामने आया है। जहां तेज रफ्तार से आ रही हाईवा ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक दोनों युवक जिले के ग्राम धौराभाठा के रहने वाले थे। मृतकों का नाम शिव और हन्नू बताया जा रहा है। घटना खैरागढ़ थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। दोनों लकड़ी काटने के लिए जा रहे थे कि रास्ते में उनकी गाड़ी अचानक बंद हो गई। इस दौरान सामने से तेज रफ्तार से एक हाईवा आई और बाइक सहित युवकों को चपेट में ले लिया। दोनों की अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई।