
उदय सिंह
बिलासपुर – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देशन और “चेतना विरुद्ध नशा तथा प्रहार अभियान” के तहत पचपेड़ी पुलिस ने अवैध शराब कारोबारियों पर बड़ी कार्यवाही की है। मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी श्रवण कुमार के नेतृत्व में गठित टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि पतईडीह मोड़ निवासी विद्या चरण पाटले 45 वर्ष अपने घर के आंगन में बिक्री हेतु अवैध देशी प्लेन शराब छिपाकर रखा है। सूचना पर पुलिस टीम ने तत्काल घेराबंदी कर दबिश दी और आरोपी के कब्जे से 40 पाव देशी प्लेन शराब जब्त किया।
आरोपी को गिरफ्तार कर थाना लाकर आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज किया गया। इसके बाद आरोपी को 16 अगस्त 2025 को माननीय न्यायालय में पेश किया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी श्रवण कुमार, सउनि ओमकार बंजारे, आरक्षक प्रशांत महिलांगे, प्रीतम मरावी, गजपाल जांगड़े एवं महिला आरक्षक यशोदा कश्यप की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस ने बताया कि जिले में अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगाने की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।