
रतनपुर जुगनू तंबोली
रतनपुर – मां महामाया मंदिर ट्रस्ट के बैंक अकाउंट से 27 लाख 19 हजार 626 रुपए फर्जी तरीक़े से आहरित किये जाने का मामला सामने आया है, ट्रस्ट प्रबंधन द्वारा जब बैंक स्टेटमेंट का मिलान किया गया तो इस गड़बड़ी का खुलासा हुआ है, जिसके पता चलते ही ट्रस्ट प्रबंधन द्वारा बैंक अधिकारियों सहित पुलिस में शिकायत की गई है। मिली जानकारी के अनुसार मां महामाया मंदिर ट्रस्ट का बैंक अकाउंट भारतीय स्टेट बैंक शाखा रतनपुर में है, जिसमें से केवल अध्यक्ष और मैनेजिंग ट्रस्टी के हस्ताक्षर से ही चेक के माध्यम पैसे निकाले जा सकते है। लेकिन 16 मार्च को इस बैंक अकाउंट के स्टेटमेंट का जब मिलान किया गया तो पता चला कि बैंक खाते से 6 बार चेक के माध्यम भोपाल से पैसे आहरित किये गए है। वही जब चेक नंबर का मिलान किया गया तो पता चला कि उक्त नंबर के चेक जारी ही नही किये गए है, जो अभी भी ट्रस्ट के पास सुरक्षित है, इसके बावजूद बैंक खाते से 27 लाख 19 हजार 626 रुपए निकाल लिए गए है। मामले में ट्रस्ट की तरफ से बैंक अधिकारियों सहित रतनपुर थाने में शिकायत दर्ज करा दी गई है।
बड़े फर्जीवाड़े की संभावना….इसके पीछे शातिर अपराधी या कुछ और
मंदिर ट्रस्ट के बैंक अकाउंट से एक बड़ी रकम बाहर निकाली गई है, जबकि उस नंबर के चेक अब भी ट्रस्ट के पास है, ऐसे में कोई एक ही नंबर के फर्जी चेक, फर्जी हस्ताक्षर कर कैसे पैसे निकाल सकता है यह जाँच का महत्वपूर्ण केंद्र है, वही बैंक प्रबंधन द्वारा कैसे वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूर्ण की गई और रकम जारी कर दी गई यह भी सवालों के घेरे में है। फ़िलहाल मंदिर ट्रस्ट प्रबंधन के द्वारा इस फर्जीवाड़े की शिकायत कर दी गई है और जांच प्रक्रिया में इस धोखाधड़ी का खुलासा होगा।