
रमेश राजपूत

रायपुर – प्रदेश की राजधानी में एक बार फिर शराबी पुलिसकर्मी ने वर्दी की अस्मत को तार-तार कर दिया बीच चौक पर लोगों से गाली गलौज करते हुए दो युवकों को बेरहमी से पीट दिया ये पूरा मामला कबीर नगर थाना का है जहाँ नशेड़ी पुलिसकर्मी ने शराब की लत की वजह से वर्दी की गरिमा को शर्मसार कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार नशे में धुत आरक्षक नारायण चतुर्वेदी है जो खुद कबीर नगर थाने में पदस्थ है, पर शराब के आदि नारायण ने हद ही पार कर दी और रोड में वर्दी उतारकर सबके सामने गुंडागर्दी करते हुए, दो लोगो के ऊपर ताबड़तोड़ हमला करते हुए लहूलुहान कर दिया, जब इससे उसका मन नही भरा तो उसने वीडियो बनाने वाले से भी मारपीट कि, साथ ही उसका मोबाइल छीनने की कोशिश किया।
उसने वीडियो में कहा कि उसने ही कि वीडियो बनाने वाले के भाइयों को उसने ही मारा है, सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो में साफ देख सकते है कि किस तरह नशे में धुत पुलिसकर्मी सरेराह वर्दी को बदनाम करने ज़रा सी भी कसर नही छोड़ी। पहले ही पुलिस की छवि लोगों में ठीख नही है लोग पुलिस कर्मियों से डरते है क्योकि कुछ पुलिसकर्मी खाकी का सहारा लेकर आमजन के साथ अत्याचार करते है और ऐसे ही शराबी पुलिस वालों के कारण ही पुलिस की छवि धूमिल हो रही है, जब नशे में पुलिस ही ऐसी हरकत करेगी तो जनता आखिर किससे मदद मांगेगी।