
डेस्क
सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर गठित हाई पावर कमेटी द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के जाति संबंधी प्रमाण पत्रों को फर्जी बताया जाने के बाद अब उसकी आंच उनके बेटे और पूर्व विधायक अमित जोगी को भी झुलसाती नजर आ रही है । अमित जोगी के खिलाफ जन्म प्रमाण पत्र मामले में ही इससे पहले भी शिकायत कर चुकी भाजपा नेत्री और अमित जोगी के खिलाफ चुनाव लड़ चुकी समीरा पैकरा बड़ी संख्या में भाजपाई कार्यकर्ताओं के साथ सोमवार को बिलासपुर पहुंची और यहां एसपी कार्यालय का घेराव कर अमित जोगी की गिरफ्तारी की मांग की ।
भाजपा नेता समीरा पैकरा ने कहा कि जब पिता के प्रमाण पत्र फर्जी है तो जाहिर तौर पर अमित जोगी भी फर्जी प्रमाणपत्रों के आधार पर ही चुनाव लड़ने के दोषी बनते हैं। इसलिए अविलंब उनकी गिरफ्तारी होनी चाहिए। आपको याद दिला दें गौरेला थाने में 3 फरवरी 2019 को समीरा पैकरा द्वारा अमित जोगी के खिलाफ फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में शिकायत दर्ज कराई गई थी । चुनाव के समय अमित जोगी ने अपना जन्म सारबहरा में बताया था जबकि कोर्ट में दिए गए शपथ में उन्होंने अपना जन्म स्थान अमेरिका टेक्सास होना बताया था। दो स्थानों में विरोधाभास होने से जाहिर है कि अमित जोगी फर्जी प्रमाण पत्रों के जरिए चुनाव लड़े थे और चुनाव आयोग को भी उन्होंने झूठा शपथ पत्र पेश किया था। लिहाजा मरवाही विधानसभा से उनकी जीत निरस्त होनी चाहिए।
धोखाधड़ी के आरोप में फर्जी आदिवासी को गिरफ्तार करने की मांग समीरा पैकरा और उनके समर्थकों ने की। बड़ी संख्या में कलेक्टर और एसपी कार्यालय पहुंचे मरवाही के भाजपा कार्यकर्ताओं ने हंगामा मचाते हुए सवाल खड़ा किया कि 7 महीने हो गए अपराध दर्ज किए फिर अब तक अमित जोगी की गिरफ्तारी क्यों नहीं हो रही उन्होंने रसूखदार पिता के प्रभाव में पुलिस पर गिरफ्तारी न करने का भी गंभीर आरोप लगाया। फर्जी जन्म प्रमाण पत्र और अब घोषित फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर चुनाव लड़ने के आरोप में अमित जोगी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग समीरा पैकरा और उनके साथ पहुंचे मरवाही की जनता ने की है । उन्होंने कहा कि पिता और पुत्र दोनों बेनकाब हो चुके हैं लेकिन पुलिस संरक्षण की वजह से दोनों अब तक सलाखों के पीछे जाने से बचे हुए हैं। आर पार की लड़ाई लड़ने के इरादे से बिलासपुर पहुंची समीरा पैकरा ने एसपी से निवेदन किया कि अगर वे अमित जोगी को गिरफ्तार करने में सक्षम नहीं है तो फिर उन्हें और मरवाही के मतदाताओं को ही गिरफ्तार कर जेल भेज दे। काफी देर हो हंगामे के बाद एसपी प्रशांत अग्रवाल द्वारा दी गई समझाइश से आंदोलन कर्ता शांत हुए ।
अमित जोगी के फर्जी जन्म प्रमाण पत्र का मामला लंबे अरसे से विवादों में रहा है लेकिन हाल में अजीत जोगी के खिलाफ आए फैसले से यह मामला फिर सुर्खियो में आने लगा है। मौका देखकर भाजपा नेता समीरा पैकरा ने एक बार फिर मोर्चा खोल दिया है। जिससे अमित जोगी की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। एक तरफ जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ता लगातार मुख्यमंत्री पर हमला बोल रहे हैं तो वहीं उनके नेता पर भाजपा द्वारा प्रहार किया जा रहा है। कुल मिलाकर बिलासपुर में राजनीति लगातार दिलचस्प मोड़ ले रही है।