
रमेश राजपूत
जांजगीर – जिले के पामगढ़ और मुलमुला में थाना प्रभारी रहे केपी टण्डन (किसनो प्रसाद टंडन)का शनिवार की दोपहर इलाज के दौरान मौत हो गई , उन्हें संक्रमित होने पर बिलासपुर के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। उनके निधन से गृह ग्राम एवं पुरे पामगढ़ ब्लॉक में शोक का माहौल है।
गौरतलब है कि श्री टण्डन जिला बिलासपुर के मस्तूरी थेम्हापार (मल्हार)के निवासी थे, वे शांत स्वभाव और मिलनसार व्यक्ति थे। वर्तमान में वे पामगढ़ थाना के प्रभारी थे, 7-8 अप्रैल को उनकी तबियत ख़राब होने पर वे आराम कर रहे थे, 10-11 अप्रैल को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिसके बाद उनका इलाज बिलासपुर में चल रहा था।