
रमेश राजपूत

बिलासपुर – प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 16 अप्रेल हनुमान जन्मोत्सव के पावन पर्व पर “धर्म जागृति मंच” द्वारा रेलवे परिक्षेत्र, बुधवारी बाजार स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर से हनुमान जी की पूजा अर्चना के पश्चात दोपहर 3 बजे से शोभायात्रा का शुभारंभ होगा। बैठक में मनोज श्रीवास सपन बिरले मोती गंगवानी विष्णु हिरवानी पल्लव धर

सुनील मखीजा नरेंद्र श्रीवास राकेश राज विनोद जवाहर सीनू राव दीपक राव शंकर यादव दिनेश श्रीवास तमेश कश्यप संदीप रक्तहेन अभिषेक राज साहिल गायकर अविनेश गोरख प्रियंक देवांगन गोविंद श्रीवास वेद रात्रे रवि परयानी नंदकिशोर यादव कपिल श्रीवास चेतन रजक अजय श्रीवास हनुमान भक्त गण शामिल हुए।