
डेस्क
पूरे भारतीय रेल में यात्री गाड़ियों की समयबध्दता को बरकरार रखने के लिए अनेक प्रकार के उपाय किये जा रहे है | दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा भी समयबढता को बनाए रखने के लिए परिचालन से जुड़े सभी विभागों द्वारा महत्वपूर्ण कदम उठाये जा रहे है, जिसके फलस्वरूप सभी विभाग द्रारा बहुआयामी कार्य कर रही है, और जहा पर भी परिचालन प्रभावित होने की गुंजाईश दिखाई देती है उन क्षेत्रों में भी पैनी नजर रखी जा रही है, सुधार किये जा रहे है ।
इसी कड़ी में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के सुरक्षा बल विभाग द्वारा अनधिकृत चेनपुलिंग करने वालों पर कड़ी निगाह रखी जा रही है | रेलवे सुरक्षा बल विभाग के द्वारा अनधिकृत रूप से चेनपुलिंग करते हुए यात्रियों गाड़ियों की समयबद्धता को बाधित करने वालों पर नज़र रखते हुए कड़ी कार्रवाही की जा रही है | सुरक्षा बल विभाग द्वारा अनधिकृत चेनपुलिंग करने वालों की धरपकड़ करते हुए उन्हें माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है | पहले तो उन्हें ऐसा न करने की समझाईश दी जाती है तत्पशचात उन पर कार्रवाही की जाती है |
अनधिकृत चेनपुलिंग की रोकथाम एवं इससे सम्बंधित जागरूकता फैलाने हेतु रेलवे द्वारा विभिन्न प्रकार के मीडिया के माध्यम से विज्ञापन प्रकाशित एवं प्रसारित भी किये जाते हैं इसके साथ ही पूरे ज़ोन के स्टेशनों में पी ए सिस्टम के माध्यम से उद्घोषणा करते हुए लगातार जागरूक भी किये जाते है कि अनधिकृत चेनपुलिंग करना एक दंडनीय अपराध है जिसके लिए नियमानुसार रेल्वे एक्ट की धारा 141 के तहत कार्रवाही की जा सकती है, इस प्रकार की उद्घोषणा लगातार सभी स्टेशनों रेल्वे में की जा रही है| इसके उपरांत भी अनाधिकृत चेनपुलिंग करने वालों की धरपकड़ कर उनपर नियमानुसार कार्रवाही करते हुए उन्हें माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाता है |
अनाधिकृत चेनपुलिंग की रोकथाम के लिए रेलवे सुरक्षा बल द्वारा अभियान चलाते हुए की गयी कार्रवाही के दौरान दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के तीनों मंडलों के रेल सुरक्षा बल द्वारा जनवरी 2019 से मई 2019 तक के 5 माह में कुल 839 मामले पकडे गए, जिन पर रेलवे एक्ट के अनुसार कार्रवाही करते हुए 839 लोगों की गिरफ्तारी की गयी | जिनमें जनवरी 19 में 212 मामले, फरवरी 19 में 173 मामले, मार्च 19 में 171 मामले अप्रैल 19 में 143 मामले एवं मई 19 में 140 मामले सामने आये जिन पर कार्रवाही करते हुए 839 लोगो को माननीय अदालत के समक्ष प्रस्तुत की गई |