
ठा. प्रेम सोमवंशी कोटा

कोटा – बेलगहना मार्ग के ग्राम लालपुर के पास धान से भरी ट्रक अनियंत्रित होकर पुलिया में पलट गई राहगीरों व स्थानीय लोगों की मदद से ट्रक में फंसे ट्रक चालक बजरंग को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया जिसके बाद 112 को कॉल कर घटना की जानकारी दी गयी।

राहगीरों ने बताया कि ट्रक चालक बहुत तेज गति से चला रहा था और बाइक चालकों को साइड भी नही दे रहा था और यह भी कि ट्रक चालक शराब पिया हुआ था इस कारण वह तेज व लापरवाही पूर्वक चलाने की वजह से ट्रक पर नियंत्रण नही कर सका और वह पुलिया में जा घुसा।

ग्राम आमागोहन खोंगसरा से धान लोड कर वह बिल्हा के कन्हैया एग्रो राइस मिल लेकर जा रहा था। स्थानीय व राहगीरों ने घटना की जानकारी 112 के साथ कोटा पुलिस को दी जिसके बाद 112 कि टीम घटना स्थल पर पहुचकर घायल ट्रक चालक को इलाज में लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटा में भर्ती कराया जहाँ उसका इलाज जारी है।