
प्रेम सोमवंशी कोटा
कोटा – थाना क्षेत्र के ग्राम गनियारी में तिफरा निवासी राजलक्ष्मी वर्मा का मायका है जहाँ वह अपनी मां को देखने अपने देवर के साथ गई हुई थी, जहाँ बीती रात वर्मा मोहल्ले का ही निवासी रवि वर्मा पहुँचा और पानी की मांग किया पानी देने के बाद शराब मांगने लगा, जहाँ पीड़िता के द्वारा मना किया गया तो नाराज आरोपी ने गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी और घर के बाहर खड़ी मोटर सायकल ग्लेमर क्रमांक सी जी 10 ए पी 3138 को आग के हवाले कर दिया।
घटना से घर के सभी परिजन दहशत में है वही पीड़िता की बहन को चोटें आई है, मामले में पीड़िता ने थाने पहुँचकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 294-IPC, 323-IPC, 435-IPC, 506-IPC के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।