
रमेश राजपूत
बिलासपुर – सकरी थाना क्षेत्र अंतर्गत सकरी बंधवापारा में एक महिला के घर पुलिस ने छापेमारी कर बड़ी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गाँजा को जब्त किया है, जिसके बाद महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने बंधवापारा सकरी निवासी रीतू कौशिक के यहाँ दबिश दी जहाँ घर के किचन में छज्जे के ऊपर बोरियों में बड़ी मात्रा में गाँजा बरामद किया गया,
जिसे जब्त कर जब वजन कराया गया तो वह 37.700 किलोग्राम निकला जिसकी अनुमानित कीमत 1 लाख 75 हजार बताई जा रही है, फ़िलहाल पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।