रतनपुर

सरपंच पति व रोजगार सहायक पर मनरेगा में भ्रष्टाचार का आरोप, नाराज ग्रामीणों ने किया घेराव

जुगनू तंबोली

रतनपुर – जिला प्रशासन की तमाम कोशिशों के बाद भी महात्मा गांधी रोजगार गारंटी (मनरेगा) योजना में भ्रष्टाचार थमने का नाम नहीं ले रहा है। कहीं मशीनों से काम कराया जा रहा है तो कहीं सरपंच , रोजगार सहायक द्वारा फर्जी मस्टर रोल तैयार करने की शिकायतें मिल रही हैं। ताजा मामला बिल्हा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत भरवीडीह का है जहाँ सरपंच महेश्वरी कश्यप के पति अरुण कश्यप व सचिव के फर्जी मस्टर रोल भरने को लेकर ग्रामीणों ने सरपंच के घर का घेराव कर नारेबाजी की साथ ही रोजगार सहायक को हटाने की बात कही। ग्रामीणों के अनुसार सरपंच पति व रोजगार सहायक के द्वारा मिली भगत कर अपने घर के सदस्यों व परिचितों का जो आज तक कोई भी कार्य नहीं किया है। सभी का फर्जी मस्टररोल तैयार कर राशि आहरण कर शासन की योजनाओं को पलीता लगाने की तैयारी की जा रही है।

वही ग्रामीणों ने बताया कि सरपंच पति के द्वारा अपनी बेटी को ही रोजगार गारंटी के तहत तालाब में चल रहे गहरीकरण का मेट बनाया गया है साथ ही सरपंच पति के द्वारा आने वाले ग्रामीणों से स्वयं के ईटभट्टा में काम कराकर उसका भुकतान मनरेगा के तहत कराया जा रहा है जिसका ग्रामीणों ने जमकर विरोध भी किया ।

पूर्व में भी की गई थी शिकायत

ग्रामीणों ने बताया कि सरपंच पति व रोजगार सहायक द्वारा पूर्व में भी मनरेगा के तहत वर्ष 2020 में स्वीकृत तालाब गहरीकरण में लोगों का फर्जी मस्टररोल तैयार कर राशि का आहरण किया गया था। जिसकी शिकायत ग्रामीणो के द्वारा बिलासपुर कलेक्टर से भी किया गया था। लेकिन विभागीय कार्यवाही नहीं होने से सरपंच पति व सचिव के हौंसले बुलंद है, और गांव में गंदी राजनीति कर रहै है। यहां तक की पंचायत के जनप्रतिनिधियों को गुमराह कर लड़ा रहे है, जिससे गांव में तनाव व अशांति का माहौल बन रहा है। ग्रामीणों व शिकातकर्ताओं ने सरपंच व सचिव पर शीघ्र कार्रवाई करने की मांग विभागीय अधिकारियों से की है।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर: एसएसपी ने फिर कई पुलिस कर्मियों का किया तबादला...एएसआई, हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल के नाम शा... नगर पालिका बोदरी की सीएमओ और बाबू एसीबी के हत्थे चढ़े....नक्शा पास करने के बदले ले रहे थे 12000 रुपए... ऑटो में सवार महिला से मंगलसूत्र की चोरी...महिलाओँ के गिरोह ने दिया घटना को अंजाम, मस्तूरी: एरमसाही धान खरीदी केंद्र में हेराफेरी का खुलासा, 28.52 लाख की धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ... 5 ठिकानों से फिर 4 लाख से अधिक का धान जब्त...मंडी अधिनियम के तहत की गई कार्रवाई, तखतपुर और मस्तूरी क... आईएएस ट्रांसफर: छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल... कई जिलों के कलेक्टर बदले, देखिए आदेश शराब के लिए पैसों की अवैध वसूली का मामला...दो थाना क्षेत्रों में हुई मारपीट... चाकू और शराब की बॉटल ... VIDEO:- रतनपुर बाईपास में भीषण सड़क हादसा…खड़ी ट्रेलर से टकराई यात्री बस…तड़के मची चीख पुकार, 12 यात... जंगल में शिकारी बने शिकार...शिकार के लिए बिछाए करंट की चपेट में आने से 2 की मौत, 5 साथी गिरफ्तार, सीपत:- शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला...पुलिस ने आरोपी को पहुँचाया सलाखों के पीछे,