
डेस्क
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक सैय्यद निशात अली के नेतृत्व में बिलासपुर-रायगढ़ सेक्शन में टिकट चेकिग अभियान चलाकर 127 मामलों से 51 हजार से अधिक बतौर भाड़ा व् जुर्माना के वसूले गये।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा अपने टिकटधारी यात्रियों की सुविधा के लिए जोनल एवं मंडल स्तर पर स्टेशनों, विभिन्न रेल खण्डों एवं ट्रेनों पर संघन टिकट चेकिंग अभियान चलाकर अवांछित भीड़ एवं बिना टिकट के यात्रा कर रहे एवं बिना टिकट एवं प्रर्याप्य टिकट के तथा बिना बुक किये गए सामानों आदि पर से भाड़ा व् जुर्माना लगाया गया ताकि वास्तविक टिकट धारी यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े। जिसके लिए रेलवे द्वारा समय समय पर विभिन्न मीडिया के द्वारा पीए मशीन से घोषणा करवाकर सही टिकट लेकर ही रेल सफ़र करने को प्रेरित करने का कार्य करती रहती है। इसी प्रकार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक के दिशा निर्देश एवं नेतृत्व में बिलासपुर-रायगढ़ सेक्शन में टिकट चेकिग अभियान चलाया गया। इस अभियान में कुल 127 मामलों से 51 हजार 80 रूपये प्राप्त किये गये। इस अभियान में बिना टिकट के 20 मामले पकडे गए जिनसे बतौर भाड़ा व् जुर्माना के 12210 रूपये वसूले गए एवं अनियमित टिकट के 79 मामले पकडे गए जिनसे 36250 रूपये वसूले गए। इस प्रकार बिना बुक किये गये लगेज के 28 मामलो से 2620 रूपये वसूले गये। इस अभियान में कुल 127 मामलों से 51 हजार अधिक बतौर भाड़ा व् जुर्माना के वसूले गये।इस टिकट चेकिग अभियान के दौरान प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक सैय्यद निशात अली, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक मुख्यालय अविनाश कुमार आनंद एवं अनुपम दत्ता तथा मुख्य टिकट निरीक्षक डी वी के मूर्ति, 5 टिकट चेकिग स्टाफ मौजुद थे । ऐसे टिकट चेकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगें ।