
जुगनू तंबोली
रतनपुर – नववर्ष के अवसर डिप्टी सीएम अरुण साव सोमवार को रतनपुर स्थित सिद्ध शक्तिपीठ माँ महामाया के दर्शन करने सहपरिवार पहुँचे थे, जहाँ उन्होंने विधि विधान से माँ महामाया की पूजा अर्चना की और प्रदेश वासियों के खुशहाली की कामना की, इस दौरान उन्होंने मंदिर प्रबंधन से मुलाक़ात की वही बड़ी संख्या में पहुँचे कार्यकर्ताओं को से भेंट कर उन्हें नववर्ष की शुभकामनाएं दी,
जहाँ उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश में भी भाजपा की नई सरकार नए साल के साथ जनता के हितों में कार्य करेगी, उनकी सरकार मोदी की सारी गारंटी को पूरा करेगी, वही उन्होंने धान खरीदी के मामले में कहा कि उनकी घोषणा के अनुसार 3100 रुपए में प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदा जा रहा है और पूरी रकम किसानों को मिलेगी इसके लिए चिंता करने की बात नही है, वही उन्होंने पुराने कानूनों में बदलाव को समय के साथ परिवर्तन की आवश्यकता बताया वही उन्होंने क्षेत्र के कोटा और रतनपुर के बीच टूटे हुए पूल को बनवाने के विषय मे जल्द चर्चा कर निर्णय लेने की जानकारी दी।