
भुवनेश्वर बंजारे
जांजगीर – विधवा सहायता राशि दिलाने के नाम पर महिला से ठगी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को शिवरीनारायण पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार कांसा निवासी सहदेव प्रसाद कश्यप ने सलखन निवासी सुरेश भारद्वाज के खिलाफ शिवरीनारायण थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी। वह महिलाओं को विधवा सहायता राशि दिलाने का झांसा देकर विधवा महिलाओं के साथ 1,08,000 रूपए कि ठगी की घटना को अंजाम दिया है। इधर मामले में शिवरीनारायण पुलिस ने जांच की तो पता चला कि आरोपी द्वारा ठगी की घटना को अंजाम दिया गया है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक अशोक द्विवेदी, सउनि भुवनेश्वर राठौर, आरक्षक महेंद्र राज, डाकेश्वर राय, महिला आरक्षक सरिता लहरे का सराहनीय योगदान रहा।